Rajasthan Universities Exams 2021: विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं पर आज होगा फैसला, मिड-सेमेस्टर के लिए कोई परीक्षा नहीं और फाइनल ईयर के कम अवधि की परीक्षाएं संभावित

Rajasthan Universities Exams 2021 कोविड-19 महामारी के चलते विश्वविद्यालयों की बाधित रही शैक्षणिक गतिविधियों और लंबित वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर राजस्थान सरकार आज 10 जून 2021 को फैसला ले सकती है। अनुसार सरकार विश्वविद्यालयों की सभी परीक्षाओं के आयोजन के मूड में नहीं लगती है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:33 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 07:34 AM (IST)
Rajasthan Universities Exams 2021: विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं पर आज होगा फैसला, मिड-सेमेस्टर के लिए कोई परीक्षा नहीं और फाइनल ईयर के कम अवधि की परीक्षाएं संभावित
सरकार द्वारा गठित एक उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ समिति अपनी रिपोर्ट आज उच्च शिक्षा शिक्षा विभाग को सौंपेगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Rajasthan Universities Exams 2021: कोविड-19 महामारी के चलते विश्वविद्यालयों की बाधित रही शैक्षणिक गतिविधियों और लंबित वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर राजस्थान सरकार आज, 10 जून 2021 को फैसला ले सकती है। राजस्थान राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के विभिन्न कोर्सेस और ईयर/सेमेस्टर के स्टूडेंट्स महामारी के बीच परीक्षाओं को आयोजित न किये जाने और बिना परीक्षा प्रोन्नत किये जाने की मांग सोशल मीडिया के जरिए कर रहे थे।

दूसरी तरफ, राजस्थान राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के आयोजन की संभावनाओं और आयोजित किये जाने की स्थिति में परीक्षा को मोड – ऑनलाइन या ऑफलाइन निर्धारित करने के लिए एक उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। इस समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट आज, 10 जून 2021 उच्च शिक्षा शिक्षा विभाग को सौंपी जानी है। माना जा रहा है कि इस समिति की सिफारिशों के आधार पर ही राज्य सरकार राजस्थान के विश्वविद्यालयों एवं उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाओं पर अंतिम फैसला ले सकती है।

मिड-सेमेस्टर के लिए कोई परीक्षा नहीं और फाइनल ईयर के कम अवधि की परीक्षाएं संभावित

वहीं, प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार विश्वविद्यालयों की सभी परीक्षाओं के आयोजन के मूड में नहीं लगती है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार अंतिम सेमेस्टर या ईयर के अतिरिक्त अन्य सभी सेमेस्टर / वर्ष के लिए परीक्षाओं का आयोजन नहीं करने का फैसला ले सकती है। वहीं, अंतिम सेमेस्टर या वर्ष के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है। हालांकि, फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं परंपरागत मोड में न होकर कम अवधि की आयोजित की जा सकती हैं। यह भी संभावना जताई जा रही है कि सरकार फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन मोड में भी करा सकती है।

अन्य राज्यों की स्थिति

अन्य राज्यों की स्थिति देखें को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं का आयोजन किये जाने की तारीखें घोषित की जा चुकी हैं। यहां परीक्षाए ओपेन बुक एग्जाम (ओबीई) के आधार पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाओं पर निर्णय पहले ही ले लिया है। राज्य सरकार ने मिड-सेमेस्टर/ईयर के स्टूडेंट्स को प्रोन्नत करने की घोषणा की है, जबकि फाइनल सेमेस्टर के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी