NTA UGC NET: यूजीसी नेट जून 2021 और दिसंबर 2020 परीक्षाओं के लिए ओपेन हुई अप्लीकेशन करेक्शन विंडो, 12 सितंबर तक मौका

UGC NET June 2021 एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2021 और यूजीसी नेट दिसंबर 2020 चक्रों की संयुक्त रूप से आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों को आवेदन में त्रुटि-सुधार या आवश्यक संशोधन के लिए विंडो 7 से 12 सितंबर तक ओपेन कर दी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 08:57 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 09:12 AM (IST)
NTA UGC NET: यूजीसी नेट जून 2021 और दिसंबर 2020 परीक्षाओं के लिए ओपेन हुई अप्लीकेशन करेक्शन विंडो, 12 सितंबर तक मौका
दिसंबर 2020 और जून 2021 चक्र की यूजीसी नेट परीक्षाओं का आयोजन 6 से 11 अक्टूबर तक किया जाना है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UGC NET June 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के जून 2021 और दिसंबर 2020 चक्र की परीक्षाओं के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों को बड़ी राहत देते हुए अप्लीकेशन में करेक्शन करने का मौका दिया है। एजेंसी द्वारा मंगलवार, 7 सितंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार दोनो ही चक्रों की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन किये उम्मीदवार अपने आवेदन में किसी त्रुटि को सुधारना चाहते हैं या संशोधन करना चाहते हैं, वे परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। यूजीसी नेट अप्लीकेशन करेक्शन के लिए विंडो 12 सितंबर 2021 की रात 11.50 बजे तक ओपेन रहेगी।

इस लिंक से करें यूजीसी नेट अप्लीकेशन करेक्शन

एनटीए द्वारा यूजीसी नेट अप्लीकेशन करेक्शन को लेकर जारी नोटिस के अनुसार सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार का मौका दिया गया है, जिन्होंने अपना आवेदन आवेदन शुल्क भुगतान के साथ 6 सितंबर 2021 तक सफलतापूर्वक सबमिट किया था। साथ ही, उम्मीदवारों को आवेदन सुधार के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जिसे वे ऑनलाइन माध्यमों (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, आदि) से कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि निर्धारित आखिरी तारीख के बाद आवेदन में सुधार या संशोधन एजेंसी द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यूजीसी नेट परीक्षा 6 से 11 अक्टूबर तक

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में 10 अगस्त 2021 को नोटिस जारी करते हुए यूजीसी नेट के परीक्षा चक्र को नियमित करने के लिए यूजीसी नेट जून 2021 परीक्षा के साथ ही महामारी के कारण लंबित चल रही दिसंबर 2020 चक्र की परीक्षाओं का भी आयोजन करने की घोषणा की है। एनटीए के नोटिस के अनुसार दोनो ही चक्रों की यूजीसी नेट परीक्षाओं का आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 तक किया जाना है।

यह भी पढ़ें - NTA UGC NET 2021: 6 अक्टूबर से एक साथ ही होंगी यूजीसी नेट जून और दिसंबर चक्र की परीक्षाएं, आवेदन का एक और मौका

chat bot
आपका साथी