Delhi: हिंसाग्रस्त इलाकों में परीक्षा देने आए छात्रों का पुलिसकर्मियों ने फूल देकर बढ़ाया हौसला

delhi violence खजुरी स्थित राजकीय विद्यालय में परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं का हौसला पुलिसकर्मियों ने बढ़ाया।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 06:00 PM (IST)
Delhi: हिंसाग्रस्त इलाकों में परीक्षा देने आए छात्रों का पुलिसकर्मियों ने फूल देकर बढ़ाया हौसला
Delhi: हिंसाग्रस्त इलाकों में परीक्षा देने आए छात्रों का पुलिसकर्मियों ने फूल देकर बढ़ाया हौसला

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हिंसाग्रस्त इलाकों में तय शेड्यूल के मुताबिक सोमवार को परीक्षाएं आयोजित की। सोमवार को 12वीं का फिजिक्स (भौतिक विज्ञान) और अप्लाइड फिजिक्स का पेपर था। वहीं 10वीं में संगीत का पेपर था। 

खजुरी स्थित राजकीय विद्यालय में परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं का हौसला पुलिसकर्मियों ने बढ़ाया।सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चल रही हैं। 

हिंसा के बाद भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभी परीक्षा केंद्रों पर 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 98.2 फीसद छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई। उन्होंने सर्कूलर जारी कर बताया कि उत्तर- पूर्वी दिल्ली जिले में 2888 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 2837 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। वहीं, केवल 51 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहें।

बोर्ड ने इसका श्रेय परीक्षार्थियों के अभिभावकों, विद्यार्थियों, दिल्ली पुलिस और दिल्ली शिक्षा निदेशालय को दिया है। बोर्ड ने कहा कि इन सभी के सहयोग से सोमवार को परीक्षाएं आयोजित हुई है। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने दिल्ली हाईकोर्ट में परीक्षा को लेकर एक हलफनामा दायर किया था। जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी तरह की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया था।

chat bot
आपका साथी