MP Board Supplementary Exams 2023: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

MP Board Supplementary Exams 2023 जारी शेड्यूल के अनुसार 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई को सभी विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होगी और 24 जुलाई को समाप्त होंगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 27 May 2023 12:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2023 01:23 PM (IST)
MP Board Supplementary Exams 2023: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम
MP Board Supplementary Exams 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट रिलीज कर दी हे।

एजुकेशन डेस्क। MP Board Supplementary Exams 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए आयोजित होने वाली सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इसके अनुसार, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई को सभी विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं, 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होगी और 24 जुलाई को समाप्त होंगी। अब ऐसे में, जो भी परीक्षार्थी इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, इस संबंध में एक ट्वीट करके भी जानकारी दी गई है। 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा की तिथि घोषित#JansamparkMP pic.twitter.com/oZHabmKgw4— School Education Department, MP (@schooledump) May 26, 2023

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं, 12वींं की डेटशीट  
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 
कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। डेटशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 
MP Board 10th, 12th Supplementary Exams Date sheet 2023: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री डेटशीट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स   
सबसे पहले परीक्षार्थी एमपीबीएसई की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एक्जाम 2023 डेट शीट पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार तारीखों की जांच कर सकते हैं। अब पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 63.29% रहा था और कक्षा 12 का उत्तीर्ण प्रतिशत 55.28% रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  
chat bot
आपका साथी