MHT CET Law 2020: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल किया जारी, करें चेक

MHT CET Law 2020 महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell Maharashtra) ने लॉ प्रोगाम में दाखिले के लिए एमएचटी सीईटी लॉ 2020 (MHT CET Law 2020) के लिए रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 03:52 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 03:57 PM (IST)
MHT CET Law 2020: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल किया जारी, करें चेक
MHT CET Law 2020: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell,

MHT CET Law 2020: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) ने लॉ प्रोगाम में दाखिले के लिए एमएचटी सीईटी लॉ 2020 (MHT CET Law 2020) के लिए रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। सेल ने यह शेड्यूल एलएलबी पांच वर्षीय और एलएलबी के तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आधिकारिक पोर्टल http://cetcell.mahacet.org/ पर जारी किया है।

शेड्यूल के अनुसार सीट अलॉटमेंट की दूसरी लिस्ट, जो 8 मार्च को जारी होने वाली थी, उसे स्थगित कर दिया गया है। अब एलएलबी 3 वर्ष के पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट 15 मार्च, 2021 को जारी की जाएगी। वहीं एलएलबी 5 वर्ष के पाठ्यक्रम के लिए सेकेंड लिस्ट 12 मार्च, 2021 को जारी की जाएगी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक पोर्टल पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

MHT CET Law 2020: ये है पूरा शेड्यूल

सीट अलॉटमेंट की सेकेंड लिस्ट- एलएलबी 3 वर्षीय कोर्स- 15, 2021, एलएलबी पांच वर्षीय- 12 मार्च, 2021

अभ्यर्थियों को अलॉटमेंट लेटर और प्रोविजनल लेटर के साथ कॉलेज में रिपोर्ट- एलएलबी 3 वर्षीय- 16 मार्च, 2021, एलएलबी पांच वर्षीय- 13 मार्च, 2021

लॉ कॉलेजों में रिक्त सीटों की जानकारी ऑनलाइन और कॉलेज नोटिस बोर्ड जारी होने की तारीख- एलएलबी के तीन वर्षीय कोर्स- 22 मार्च, 2021, एलएलबी के पांच वर्षीय- 18 वर्षीय कोर्स

वहीं इस बारे में मीडिया रिपोर्ट में सीईटी सेल के एक अधिकारी ने बताया कि कई छात्रों ने सीईटी सेल को लिखा है कि दूसरे दौर में फॉर्म को एडिट करने के लिए और समय मांगा जाए, इसलिए उन्हें अतिरिक्त समय दिया गया है। दूसरी मेरिट सूची में देरी हुई है। सेल के अनुसार कोविड-19 महामारी की वजह से ई- वैरीफिकेशन किया जाएगा। हालांकि ई- वेरिफिकेशन को फाइनल नहीं माना जाएगा। इसलिए कैंडिडेट्स को सीएपी फॉर्म भरते समय और संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।  

chat bot
आपका साथी