Lucknow University Exam 2020: स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर करें चेक

अंतिम वर्ष परीक्षा 2020 के लिए नए प्रारूप का नमूना पत्र भी जारी किया गया है। स्टूडेंट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

By Umanath SinghEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 10:04 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 10:04 AM (IST)
Lucknow University Exam 2020: स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर करें चेक
Lucknow University Exam 2020: स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर करें चेक

Lucknow University Exam 2020: लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक स्तरीय विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक खबर है। विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव किया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी स्टूडेंट्स, आधिकारिक वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर विजिट कर नए शेड्यूल की जांच कर सकते हैं। बता दें कि राज्य में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन और यूजीसी नेट की परीक्षा को देखते हुए इन परीक्षाओं के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है।

इन स्टेप से देखें नए कार्यक्रम 

स्टूडेंट्स, सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर एग्जामिनेशन सेक्शन में एग्जामिनेशन नोटिस पर जाएं। अब परीक्षा के नए कार्यक्रमों का पेज ओपन हो जाएगा। यहां स्टूडेंट्स अपने पाठ्यक्रम के अनुसार नए परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं। परीक्षा कार्यक्रम की जांच करने के बाद इसे डाउनलोड कर व प्रिंट निकाल कर रख लें।  

परीक्षा नियंत्रक डॉ एएम सक्सेना ने मीडिया को बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 7 सितम्बर, 2020 से प्रारंभ होनी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को बंदी घोषित किया है। इसे देखते हुए ही शनिवार व रविवार की परीक्षाओं को दूसरी तिथि में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 सितम्बर के बाद आयोजित होने वाली परीक्षाओं के कार्यक्रम में ही बदलाव किया गया है। यूजीसी नेट की परीक्षा 16 से 25 सितंबर, 2020 तक आयोजित होनी है। इन्हीं तिथियों में परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी ली जानी हैं। अब इसके कार्यक्रम में भी बदलाव किया जाएगा।

बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा इस बार बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) के माध्यम से अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया गया है। अंतिम वर्ष परीक्षा 2020 के लिए नए प्रारूप का नमूना पत्र भी जारी किया गया है। स्टूडेंट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी