JoSAA Counselling 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से खत्म, josaa.nic.in पर जल्द करें अप्लाई

JoSAA Counselling 2022 ज्वॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (Joint Seat Allocation Authority JoSSA) काउंसिलिंग प्रक्रिया आज से खत्म होने के बाद 22 सितंबर को सत्यापन और आवंटित सीटों का सत्यापन किया जाएगा। पहले चरण के लिए सीट आवंटन परिणाम 23 सितंबर 2022 को घोषित किया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 21 Sep 2022 09:17 AM (IST) Updated:Wed, 21 Sep 2022 09:31 AM (IST)
JoSAA Counselling 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से खत्म, josaa.nic.in पर जल्द करें अप्लाई
JoSAA काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 21 सितंबर, 2022 को खत्म हो जाएगी।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। JoSAA Counselling 2022: आईआईटी, एनआईटी समेत अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली JoSAA काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 21 सितंबर, 2022 को खत्म हो जाएगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन संस्थानों के लिए ज्वॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (Joint Seat Allocation Authority, JoSSA) के लिए अप्लई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, कैंडिडेट्स चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।इससे पहले, JoSSA ने दो मॉक आवंटन सूची जारी कर चुका है। इसके तहत, दूसरी सूची कल, 20 सितंबर को रिलीज की जा चुकी है। बता दें कि JOSSA काउंसिलिंग का आयोजन नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला (National Institute of Technology, NIT Rourkela) की ओर से किया जा रहा है।

#AdmissionAlert #IIT #NIT

Online JoSAA Registration for admission to IITs and NIT+ system closes tomorrow (September 21, 2022). (1/12)

Visit the JoSAA official website https://t.co/TRruFdLrZf. Alternatively, visit CSAB official website https://t.co/uyg7FBtdqU

— NATIONAL TESTING AGENCY (@ntaofficialin) September 20, 2022

यह भी पढ़ें: JoSAA Counseling 2022: josaa.nic.in पर सेकेंड मॉक सीट अलॉटमेंट सूची रिलीज, करें डाउनलोड

JoSAA Counselling 2022: Steps To Register Online रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट josa.nic.in पर जाना होगा।इसके बाद, होमपेज पर, जेईई मेन आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। अब च्वाइस फिलिंग सेक्शन को पूरा करें। इसके बाद, शेड्यूल के अनुसार भरे हुए विकल्पों की समीक्षा करें और उन्हें लॉक करें। इसके बाद प्रिंटआउट लेकर रख लें।

इस दिन जारी होगी पहली लिस्ट

पहले चरण के लिए सीट अलॉटमें परिणाम 23 सितंबर, 2022 को घोषित किया जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट्स इस फेज के तहत अपनी प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। बता दें कि 16 अक्तूबर, 2022 तक JOSSA काउंसलिंग के छह राउंड आयोजित किए जाएंगे। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी