JKBOSE10th,12th Date Sheet 2020: जम्मू और कश्मीर विंटर डिवीजन के लिए 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, करें चेक

JKBOSE Winter Division Class 10 Class 12 Exam Schedule Released जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( Jammu Kashmir Board of School Education JKBOSE) ने जम्मू विंटर डिवीजन और कश्मीर विंटर डिवीजन के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 01:09 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:10 PM (IST)
JKBOSE10th,12th Date Sheet 2020: जम्मू और कश्मीर विंटर डिवीजन के लिए 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, करें चेक
JKBOSE Winter Division Class 10, Class 12 Exam Schedule Released: जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन

JKBOSE Winter Division Class 10, Class 12 Exam Schedule Released: जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( Jammu Kashmir Board of School Education , JKBOSE) ने जम्मू विंटर डिवीजन और कश्मीर विंटर डिवीजन के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल ऑफिशियल पोर्टल jkbose.ac.in पर जारी किए हैं। परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल पोर्टल पर डिटेल चेक कर सकते हैं। वहीं शेड्यूल की बात करें तो बोर्ड जम्मू विंटर डिवीजन के लिए कक्षा 10 की परीक्षाएं 9 नवंबर से 27 नवंबर के बीच आयोजित करेगा। वहीं जेकेबीओएसई कश्मीर डिवीजन के लिए कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 9 नवंबर से शुरू होंगी और 27 नवंबर तक जारी रहेंगी। वहीं इन दोनों डिवीजन के लिए 12वीं की परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू हो रही है। परीक्षार्थी ध्यान दें कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं का जम्मू और कश्मीर विंटर डिवीजन के लिए पूरा शेड्यूल ऑफिशियल पोर्टल पर मौजूद है। स्टूडेंट्स यहां से चेक कर सकते हैं। वहीं परीक्षा के कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर आयोजित की जाएगी। 

इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डिटेल चेक कर सकते हैं। 

JKBOSE Class 10, Class 12 Exam: स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

10वीं और 12वीं सभी छात्रों को अपने साथ एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक होगा। इसके साथ ही JKBOSE विंटर डिवीजन परीक्षा के दिनों में छात्रों को फेस मास्क पहनना पड़ता है। वहीं उम्मीदवारों को जम्मू और कश्मीर विंटर डिवीजन परीक्षा के दिन निर्धारित रिपोर्टिंग समय से पहले रिपोर्ट करना होगा।बता दें कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार ने परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी की है। परीक्षाओं के दौरान इन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी