घोषित हुआ JKBOSE DElEd काउंसलिंग का परिणाम, ऐसे जानें

काउंसलिंग के दौरान उम्‍मीदवारों द्वारा चुने गए विकल्‍पों में से ही आवंटन के लिए कॉलेंजों का चुनाव हुआ है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया परिणाम।

By Monika MinalEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 03:58 PM (IST)
घोषित हुआ JKBOSE DElEd काउंसलिंग का परिणाम, ऐसे जानें
घोषित हुआ JKBOSE DElEd काउंसलिंग का परिणाम, ऐसे जानें

नई दिल्‍ली, एजेंसी। जम्‍मू कश्‍मीर बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन ने बुधवार को 2019-21 के लिए D.El.Ed कोर्स में नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के परिणामों की घोषणा कर दी है।  काउंसलिंग के बाद आवंटित होने वाले कॉलेजों के साथ उम्‍मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी गई है। यह परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है।  बता दें कि 14 जनवरी 2020 को बोर्ड ने 12वीं के परिणाम का ऐलान किया था। यह परीक्षा 2019 के नवंबर माह में संपन्‍न हुई थी।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, काउंसलिंग सेशन के दौरान उम्‍मीदवारों ने जिन कॉलेजों के नाम बताए थे उसी के अनुसार आवंटन किया गया है। बोर्ड ने काउंसलिंग के इस परिणाम का ऐलान अपने आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर किया है।

यह आवंटन 17 संबद्ध कॉलेजों में किया गया है। जम्‍मू कश्‍मीर बोर्ड द्वारा निकाले गए अन्‍य बड़े परिणामों इसका ऐलान भी ऑनलाइन किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर छात्रों को कुछ स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे और वे आसानी से अपना परिणाम जान सकेंगे।

उम्‍मीदवारों को अपने लिए आवंटित कॉलेजों के प्रमुखों के पास 24 जनवरी 2020 तक नामांकन प्रक्रिया के लिए रिपोर्ट करना होगा। इसके तुरंत बाद 27 जनवरी 2020 से नियमित पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

- आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in खोलें

- टॉप मेन्‍यू में नोटिफिकेशन सेक्‍शन में जाएं

- JKBOSE DElEd Counselling Result 2019 को सर्च करें

- PDF लिस्‍ट खुलेगी इसमें आवंटित सीटों के विवरण के साथ उम्‍मीदवारों के नाम होंगे। 

जम्‍मू कश्‍मीर स्‍टेट बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन भारतीय राज्‍य जम्‍मू कश्‍मीर का स्‍कूल एजुकेशन बोर्ड है। यह श्रीनगर में स्‍थित है। इसका संचालन जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍य सरकार द्वारा होता है। वर्ष 1975 में यह अस्‍तित्‍व में आया था।

यह भी पढ़ें: JKBOSE 12th Result 2019: कश्मीर डिवीजन का रिजल्ट जल्द, jkbose.ac.in पर करें चेक

CBSE Board Examination: दून रीजन से 1.42 लाख छात्र देंगे सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा

chat bot
आपका साथी