JAC 9th, 10th, 11th and 12th Results Updates: नतीजों पर सामने आई ये बड़ी अपडेट, स्टूडेंट्स करें चेक

JAC Results 2020 Updates झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से 9वीं 10वीं 11वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 03:25 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 03:25 PM (IST)
JAC 9th, 10th, 11th and 12th Results Updates: नतीजों पर सामने आई ये बड़ी अपडेट, स्टूडेंट्स करें चेक
JAC 9th, 10th, 11th and 12th Results Updates: नतीजों पर सामने आई ये बड़ी अपडेट, स्टूडेंट्स करें चेक

JAC Results 2020 Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर है। इन परीक्षा परिणामों में देरी हो सकती है। इसकी वजह है देश भर में कोरोना वायरस की वजह से चलने वाला लॉकडाउन है।वहींं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में कांपियों की जांच पूरी होने के बाद ही नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। इसलिए रिजल्ट में देरी हो सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी बोर्ड ने अपनी तरफ से कोई घोषणा नहीं की है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल रिजल्ट लॉकडाउन खत्म होने के बाद यानी 31 मई के बाद घोषित किया जा सकता है। हालांकि, बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है। वहीं अगर पिछले साल के नतीजों की बात करें तो साल 2019 में कक्षा 8 का परिणाम 16 अप्रैल को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 5.5 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं कक्षा 9 वीं का परिणाम 16 मई, 2019 को जारी किया गया था।

इसके अलावा पिछले साल बोर्ड ने 10वीं का परिणाम 16 मई 2019 को जारी किया था। इस साल कुल पास प्रतिशत 70.77 प्रतिशत रहा। वहीं इस परीक्षा में कुल 72.99 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि लड़कियां इस मामले में लड़कों से पीछे दिखाई दी थीं। उनका पास प्रतिशत 68.67 प्रतिशत महज तक सिमट गया था।

इसके अलावा कक्षा 12 साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट पिछले साल 14 मई 2019 को घोषित किया गया था। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 21 मई, 2019 को जारी किया गया था। इसके तहत साइंस स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 57 प्रतिशत था और कॉमर्स में 70.44 प्रतिशत रहा। वहीं आर्ट्स में कुल 79.97 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे।लेकिन इस साल रिजल्ट में देरी की संभावना जताई जा रही है। ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स भ्रमित न हों। केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।    

chat bot
आपका साथी