IGNOU: जनवरी 2021 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, इस तारीख तक करें आवेदन

IGNOU इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University IGNOU) ने जनवरी 2021 शैक्षणिक सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत अब स्टूडेंट्स जनवरी सत्र के लिए 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:33 PM (IST)
IGNOU: जनवरी 2021 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, इस तारीख तक करें आवेदन
IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU)

IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने जनवरी 2021 शैक्षणिक सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत अब स्टूडेंट्स जनवरी सत्र के लिए 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए छात्र-छात्राओं को भारत सरकार द्धारा संचालित समर्थ पोर्टल (Samarth’ platform) पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। खुद को पंजीकृत करने के लिए इग्नू-समर्थ की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जा सकते हैं। इच्छुक छात्र ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए इग्नू-समर्थ की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जा सकते हैं। इसके साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

IGNOU: जनवरी सत्र री- रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

जनवरी सत्र री- रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in या ignou.ac.in पर जाएं। इसके बाद नए प्रवेश के समय प्रदान किए गए नामांकन संख्या सहित विवरण का उपयोग करके प्रवेश पोर्टल लॉगिन करें। इसके बाद प्रोगाम या पाठ्यक्रम का चयन करें, और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद पोर्टल पिछले सेमेस्टर के आधार पर आपके डिटेल्स और पूर्व-भरे हुए प्रवेश फॉर्म प्रदर्शित करेगा। इसके बाद विवरण की जांच करेगा और दर्ज करेगा। इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग प्रणाली या क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करें।इसके बाद फीस का भुगतान कर लें और इसकी प्रिंट आउट लें।इसे आगे के उपयोग के लिए पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करें। इसके बाद प्रिंटआउट को भविष्य के लिए रख लें।

इग्नू ने इसके पहले प्रोजक्ट और परियोजना कार्य प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी थी। इसके अलावा छात्र-छात्राएं जनवरी सत्र से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी