IBPS Clerk Mains Result 2020: घोषित हुए क्लर्क मुख्य परीक्षा के नतीजे, ibps.in पर ऐसे करें चेक

IBPS Clerk Mains Result 2020 इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन द्वारा मुख्य परीक्षा के परिणामों की घोषणा आज 1 अप्रैल को कर दी गयी है। संस्थान द्वारा जारी सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 के लिए आज जारी एक अपडेट अनुसार मेंस रिजल्ट की घोषणा आज देर शाम तक की जानी थी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 08:23 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 10:57 AM (IST)
IBPS Clerk Mains Result 2020: घोषित हुए क्लर्क मुख्य परीक्षा के नतीजे, ibps.in पर ऐसे करें चेक
आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IBPS Clerk Mains Result 2020: आईबीपीएस कर्लक मेंस रिजल्ट 2020 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट अपडेट। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा मुख्य परीक्षा के परिणामों की घोषणा आज, 1 अप्रैल 2021 को कर दी गयी है। संस्थान द्वारा जारी सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 के लिए आज जारी एक अपडेट अनुसार आईबीपीएस क्लर्क मेंस रिजल्ट 2020 की घोषणा आज देर शाम तक कर दी जानी थी, लेकिन परिणाम अभी घोषित कर दिये गये हैं। जो उम्मीदवार संस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना आईबीपीएस क्लर्क मेंस 2020 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

यहां देखें नतीजे

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क-X के माध्यम से विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, जैसे - बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में 2557 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 10 फरवरी 2021 को घोषित किये गये थे।

ऐसे चेक करें आईबीपीएस क्लर्क मेंस रिजल्ट 2020

उम्मीदवारों को अपना आईबीपीएस क्लर्क मेंस रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले सम्बन्धित अपडेट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) भरकर सबमिट करके और लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद उम्मीदवार अपना आईबीपीएस क्लर्क रिजल्ट 2021 देख पाएंगे।

chat bot
आपका साथी