HPPSC में है अधिकारी बनने का मौका, यहां जानें कैसे करें आवेदन

आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2019 है तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर दें।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 08:56 AM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 12:08 PM (IST)
HPPSC में है अधिकारी बनने का मौका, यहां जानें कैसे करें आवेदन
HPPSC में है अधिकारी बनने का मौका, यहां जानें कैसे करें आवेदन

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Himachal Pradesh Public Service Commissio- HPPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर और साइंटिफिक ऑफसिर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2019 है तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर दें।

 ये तारीखें जरूर रखें याद (Important Date)-

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर, 2019

पदों का विवरण (Vacancy details)-

असिस्टेंट डायरेक्टर, फोरेंसिक साइकोलॉजी (Lie डिटेक्टर)- 01 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर (वॉइस एनालिसिस) क्लास-I (गैजेटेड)- 01 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर (डिजीटल फोरेंसिक) क्लास-I(गैजेटेड)- 01 पद

साइंटिफिक ऑफिसर (वॉइस एनालिसिस) क्लास-II (गैजेटेड)- 01 पद

साइंटिफिक ऑफिसर (डिजीटल फोरेंसिक) क्लास-III (गैजेटेड)- 01 पद

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)-

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)-

असिस्टेंट डायरेक्टर, फोरेंसिक साइकोलॉजी: फोरेंसिक/साइकोलॉजी/साइकोलॉजी/न्यूरो साइकोलॉजी/फोरेंसिक साइंस में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सेकंड क्लास में मास्टर डिग्री होना जरूरी है। रिर्सच ट्रेनिंग और एनालिटिकल में साल का पोस्ट मास्टर डिग्री अनुभव होना जरूरी है। (Ph.D. डिग्री के लिए किया गया रिसर्च वर्क भी कुल एक्सपीरियंस में शामिल किया जाएगा।)

असिस्टेंट डायरेक्टर (वॉइस एनालिसिस) क्लास-I (गैजेटेड): फिजिक्स/मैथमेटिक्स/फोरेंसिक साइंस में सेकंड क्लास में मास्टर डिग्री। फोरेंसिक एग्जामिनेशन के वॉइस सेंपल में वर्क एक्सपीरिंयस और पीएचडी डिग्री आवश्यक है।

असिस्टेंट डायरेक्टर (डिजीटल फोरेंसिक) क्लास-I (गैजेटेड): फोरेंसिक साइंस/डिजीटल फोरेंसिक और साइबर सिक्योरिटी/मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)/कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक या इंफोर्मेशन और टेक्नोलॉजी (IT) या इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त लैब या इंस्टीट्यूट में डिजीटल एविडेंस में पोस्ट क्वालिफिकेशन का सात साल का एनालिटिकल अनुभव आवश्यक है। (पीएचडी के दौरान किया गया रिसर्च वर्क कुल एक्सपीरियंस में शामिल होगा।) पीएचडी डिग्री के साथ डिजीटल एविडेंस का अनुभव

साइंटिफिक ऑफिसर (डिजीटल फोरेंसिक) क्लास-II (गैजेटेड)- कम से कम सेकंड क्लास के साथ फोरेंसिक साइंस/डिजीटल फोरेंसिक और साइबर सिक्योरिटी/मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)/कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक या इंफोर्मेशन और टेक्नोलॉजी (IT) या इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त लैब या इंस्टीट्यूट में डिजीटल एविडेंस में पोस्ट क्वालिफिकेशन का तीन साल का एनालिटिकल अनुभव आवश्यक है। (पीएचडी के दौरान किया गया रिसर्च वर्क कुल एक्सपीरियंस में शामिल होगा।)

कैसे करें आवेदन (How to Apply)-

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 अक्टूबर, 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Indian Railway में हो रही हैं भर्तियां, 10वीं पास के लिए भी मौका; पढ़ें- पूरी डिटेल

chat bot
आपका साथी