HP TET 2019: एडमिट कार्ड हुआ जारी, hpbose.org से करें डाउनलोड

HP TET 2019 हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने जून सत्र के लिए HP TET 2019 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 11:35 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 11:35 AM (IST)
HP TET 2019: एडमिट कार्ड हुआ जारी, hpbose.org से करें डाउनलोड
HP TET 2019: एडमिट कार्ड हुआ जारी, hpbose.org से करें डाउनलोड

शिमला, जेएनएन। HP TET 2019: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने जून सत्र के लिए HP TET 2019 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एचपी टीईटी 2019 के एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

HP TET 2019 का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। किसी भी उम्‍मीवार को एडमिट कार्ड पोस्‍ट से नहीं भेजा जाएगा। किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड लाना जरूरी होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एचपी टीईटी 2019 (HP TET 2019) के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के आधार कार्ड लिंक में आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

सभी शैक्ष‍िक पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है। ये श्रेणियां हैं टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (नॉन-मेडिकल), टीजीटी (मेडिकल), शास्त्री, भाषा शिक्षक, जेबीटी, पंजाबी और उर्दू शिक्षक। जिन्‍होंने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

HP TET 2019 के लिए एडमिट कार्ड को कैसे करें डाउनलोड

स्‍टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

स्‍टेप 2 - होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3 - क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। उम्‍मीदवार को एडमिट कार्ड का पोर्टल मिलेगा।

स्‍टेप 4 - यहां आवेदन नंबर या जन्‍म तिथि भरें और एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी