GPAT 2021: 27 फरवरी को है ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट, परीक्षार्थी ध्यान में रखें ये नियम

GPAT 2021 ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट ( Graduate Pharmacy Aptitude Test GPAT) परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाना है। परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency NTA) ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड gpat.nta.nic.in पहले ही जारी कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:23 PM (IST)
GPAT 2021: 27 फरवरी को है ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट, परीक्षार्थी ध्यान में रखें ये नियम
GPAT 2021: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट ( Graduate Pharmacy Aptitude Test, GPAT)

GPAT 2021: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट ( Graduate Pharmacy Aptitude Test, GPAT) परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी, 2021 को आयोजित किया जाना है। परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency, NTA) ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड gpat.nta.nic.in पहले ही जारी कर दिया है। उम्मीदवार उम्मीदवार परीक्षा के दिन तक GPAT प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं कार्ड में लिखे निर्देशों के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

- परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को GPAT 2021 एडमिट कार्ड और फोटो 2021 के साथ भरा हुआ सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म लाना होगा।

- एडमिट कार्ड के अलावा वैलिड आईडी प्रूफ, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, फोटो के साथ आधार कार्ड, ई-आधार और राशन कार्ड साथ लेकर आना होगा।

- अटेंडेंस शीट पर चिपकाए जाने वाली अतिरिक्त तस्वीर

पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र।

इस 3 घंटे की होने वाली परीक्षा में कुल 125 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा उम्मीदवारों को पारदर्शी पानी की बोतल में 50 मिलीलीटर की हैंड सैनिटाइजर लाना होगा। इसके साथ ही बॉल पॉइंट पेन, फेस मास्क और ग्लव्स पहनना होगा।

उम्मीदवार एक बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड में अलॉट किए गए टाइम पर GPAT परीक्षा के लिए सेंटर पर पहुंचे। रिपोर्टिंग समय गुजरने के बाद किसी भी उम्मीदवार को GPAT परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए परीक्षार्थी ध्यान दें कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंच जाएं।

छात्रों को GPAT 2021 परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा।

इसके अलावा उम्मीदवार यह भी ध्यान रखें कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वह किसी भी प्रतिबंधित वस्तु को GPAT 2021 के परीक्षा केंद्र में नहीं ले जाएं। इसके अलावा उम्मीदवारों को सेंटर पर थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी।

chat bot
आपका साथी