DDA Patwari Stage 2 Answer Key 2021: पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

DDA Patwari Stage 2 Answer Key 2021 दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority DDA) ने पटवारी (Patwari) पोस्ट के लिए टेंटेटिव आंसर-की (Tentative answer key) जारी कर दी है। अथॉरिटी ने आंसर-की आधिकारिक पोर्टल dda.gov.in पर जारी किया गया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:52 PM (IST)
DDA Patwari Stage 2 Answer Key 2021: पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
DDA Patwari Stage 2 Answer Key 2021: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी

DDA Patwari Stage 2 Answer Key 2021: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority, DDA) ने पटवारी (Patwari) पोस्ट के लिए टेंटेटिव आंसर-की (Tentative answer key) जारी कर दी है। अथॉरिटी ने आंसर-की आधिकारिक पोर्टल dda.gov.in पर जारी किया गया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, वही यूजरआईडी और पासवर्ड एंटर करके अपना आंसर-की चेक कर सकते हैं, जो उन्होंने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के दौरान एंटर किया था, इससे प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस डायेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें आंसर-की 

DDA Patwari Stage 2 Answer Key 2021: आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड 

डीडीए पटवारी भर्ती परीक्षा को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट DDA.i.e.dda.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर DDA पटवारी स्टेज 2 आंसर-की 2021पर क्लिक करें। इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। इसके बाद डीडीए पटवारी स्टेज 2 आंसर-की 2021 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

बता दें कि डीडीए ने 28 फरवरी 2021 को पटवारी पद के लिए स्टेज- II परीक्षा आयोजित की थी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अगर उन्हें लगता है कि आंसर की चेकिंग में कहीं कोई गड़बड़ी है तो वह इसके लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को8 मार्च, 2021 की शाम 6 बजे तक का समय दिया गया है। इस दौरान अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद कोई ऑब्जेक्शन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी