Coronavirus scare: मध्यप्रदेश बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षाएं की स्थगित, यहां जानें पूरी डिटेल

Coronavirus scare कोरोना वायरस के कहर की वजह से मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 01:21 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 01:21 PM (IST)
Coronavirus scare: मध्यप्रदेश बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षाएं की स्थगित, यहां जानें पूरी डिटेल
Coronavirus scare: मध्यप्रदेश बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षाएं की स्थगित, यहां जानें पूरी डिटेल

Coronavirus scare: कोरोना वायरस के कहर की वजह से राजस्थान बोर्ड के बाद अब मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बोर्ड ने कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का आदेश दिया है। वहीं 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं को निलंबित कर दिया है। वहीं इस बारे में एमपीबीएसई सचिव अनिल सुचारी ने कहा कि कोरोनो वायरस अब भारत में दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। ऐसे में छात्र -छात्राओं की सुरक्षा और टीचर्स की सुरक्षा को देखते हुए एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं। सचिव ने कहा कि कक्षा 10 और 12 की बाकी बची परीक्षाओं का शेड्यूल जल्द घोषित किया जाएगा, जबकि कक्षा 5 और 8 के लिए जारी निर्देशों में कहा गया है कि स्टूडेंट्स को उनकी पिछली परीक्षा के आधार पर प्रमोट कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan Board RBSE Class 5, 8, 10 and 12 exams postponed: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किए निर्देश, परीक्षाएं स्थगित

Coronavirus Impact on Education: पंजाब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, कोरोना वायरस के चलते लिया गया फैसला

गौरतलब है कि राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों ने अपनी बोर्ड कक्षा 10, 12 और राज्य स्तरीय परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। वहीं इस हफ्ते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं को 31 मार्च तक के लिए टाल दिया है। इसके अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन एग्जाम टाल दिया है।

chat bot
आपका साथी