CISCE ISC Practical Exam 2021: 12वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम आज से, कोविड-19 और परीक्षा लैब के इन निर्देशों का पालन जरूरी

CISCE ISC Practical Exam 2021 काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा देश भर के सम्बद्ध विभिन्न स्कूलों में आईएससी यानि कक्षा 12 की शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की परीक्षाओं के अंतर्गत प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन आज 8 अप्रैल 2021 से किया जा रहा है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 08:32 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 08:37 AM (IST)
CISCE ISC Practical Exam 2021: 12वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम आज से, कोविड-19 और परीक्षा लैब के इन निर्देशों का पालन जरूरी
सीआईएसई द्वारा भी आईएससी प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए एग्जाम हॉल इंस्ट्रक्शंस के साथ-साथ कोविड-19 से सम्बन्धित निर्देश जारी किये हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CISCE ISC Practical Exam 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा देश भर के सम्बद्ध विभिन्न स्कूलों में आईएससी यानि कक्षा 12 की शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की परीक्षाओं के अंतर्गत प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन आज, 8 अप्रैल 2021 से किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी से संक्रमण के फिर से बढ़ रहे मामलों के बीच परीक्षाओं के आयोजन के लिए सम्बन्धित एग्जाम बॉडी द्वारा परीक्षा से सम्बन्धित निर्देशों के साथ-साथ महामारी से बचाव के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं। सीआईएसई द्वारा भी आईएससी प्रैक्टिकल एग्जाम 2021 के लिए एग्जाम हॉल इंस्ट्रक्शंस के साथ-साथ कोविड-19 से सम्बन्धित निर्देश जारी किये हैं। इन निर्देशों का पालन किया जाना परीक्षा के दौरान उपस्थित रहने वाले सभी टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ के साथ-साथ सभी स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य होगा। आइए इन जरूरी निर्देशों को जानते हैं:-

सभी स्कूलों को विभिन्न प्राधिकरणों एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किये कोविड-19 से सम्बन्धित नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा। एग्जाम लैब के बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था स्कूलों को करनी होगी। सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स एवं स्टाफ को मास्क या फेस कवर लगाये रखना होगा। स्टूडेंट्स हैंड ग्लव्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 बजे से होनी है जो कि 1 घंटे और 30 मिनट चलेंगी। पहला प्रैक्टिकल पेपर कंप्यूटर साइंस (पेपर 2) का होगा। स्टूडेंट्स को अपने साथ पेन, पेंसिल, इरेजर, शीट अन्य स्टेशनरी सामानों के साथ-साथ अपना एडमिट कार्ड साथ ले जाना होगा। साथ ही, अपने साथ पानी की बोतल और सैनिटाइजर (50 एमएल) की बोतल रखनी चाहिए। परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर या प्रतिबंधित वस्तुएं साथ न ले जाएं।

12वीं की परीक्षाएं 5 मई से 18 जून तक

दूसरी तरफ सीआईएससीई द्वारा आईएससी (12वीं) की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गयी है। इसके अनुसार कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 5 मई से 18 जून 2021 तक आयोजित की जानी है। हालांकि, बोर्ड द्वारा कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। ये विषय हैं- बिजनेस स्टडीज (18 जून), अंग्रेजी पेपर 2 (4 मई), आर्ट पेपर 5 (मई 5), होम साइंस पेपर 1 (22 मई), आर्ट पेपर 4 (2 जून), हॉस्पीटैलिटी मैनेजमेंट (5 जून), बॉयोटेक्नोलॉजी (पेपर 1) और आर्ट पेपर 1 (22 जून)।

chat bot
आपका साथी