Bpsc recruitment 2020: सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें नई डेट

Bpsc recruitment 2020बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 07:00 PM (IST)
Bpsc recruitment 2020: सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें नई डेट
Bpsc recruitment 2020: सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें नई डेट

Bpsc recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब इस पोस्ट के लिए कैंड्डीटे्स 19 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि पहले लास्ट डेट 6 मार्च थी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 7 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी। वहीं रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 6 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर अब 19 मार्च कर दिया गया है।उम्मीदवार बस अप्लाई करने के पहले एक बात का ध्यान रखें कि फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ लें, किसी भी जानकारी में कोई गड़बड़ी न हो। ऐसा मिलने पर फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।  

आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 553 पदों को भरेगा। इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों में पुरुषों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं महिलाओं की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी आवश्यक हैं। वहीं अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से लाॅ में ग्रेजुएट होना चाहिए। 

ऐसे करें आवेदन: 

उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर http://www.bpsc.bih.nic.in/" rel="nofollow जाकर आवेदन करना होगा। 

सेलेक्शन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी