बिहार में 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, करीब डेढ़ हजार पदों पर हो रही है भर्ती

इस पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 04:41 PM (IST)
बिहार में 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, करीब डेढ़ हजार पदों पर हो रही है भर्ती
बिहार में 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, करीब डेढ़ हजार पदों पर हो रही है भर्ती

पटना, जेएनएन। बिहार पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर डेढ़ हजार से ऊपर नौकरियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि विभाग ने इन पदों पर 1063 भर्तियां निकाली हैं। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-

आवेदन और शुल्क जमा करने की प्रथम तिथि- 05 अगस्त, 2019

आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 07 सितंबर, 2019

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रथम तिथि- 05 अगस्त, 2019

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 11 सितंबर 2019

पदों का विवरण (Vacancy Details)-

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) 1063

आवेदन शुल्क (Application Fees)-

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष कैंडिडेट्स के लिए- 100 रुपये

सभी महिला और एससी/एसटी/पीडब्लूडी कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

योग्यता (Qualification)-

इन पदों को आवेदन करने के लिए आपके पास भारत सरकार / राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। कक्षा 10वीं में अंग्रेजी और गणित अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन करना भी जरूरी है। साथ ही साथ उम्मीदवार किसी एक ऐसी रीजनल भाषा का अध्यन किया हो, जिसको भारतीय संविधान के सूची 8 में शामिल किया गया हो। इस पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

चयन (Selection)-

इस पद पर चयन के लिए एक ऑटोमेटिक मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा। इसके आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन (How to Apply)-

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर, 2019 से पहले भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

देशभर में 10066 पदों पर हो रही है भर्ती

बता दें कि भारतीय डाक ने देशभर में ग्रामीण डाक सेवा (GDS) के लिए कुल 10066 पदों के लिए आवेदन मांगें गए हैं।

यह भी पढ़ें- Postal Recruitment 2019-20: ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें पूरी डिटेल

chat bot
आपका साथी