Bihar Police Driver Constable PET 2021: ड्राइवर कॉन्स्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित, csbc.bih.nic.in पर करें चेक

Bihar Police Driver Constable PET 2021 शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 7 मई 2021 से शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय गर्दनीबाग पटना में किया जाना है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं वे पीईटी में भाग ले सकेंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:01 AM (IST)
Bihar Police Driver Constable PET 2021: ड्राइवर कॉन्स्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित, csbc.bih.nic.in पर करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं नोटिस

Bihar Police Driver Constable PET 2021: सेन्ट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) द्वारा विज्ञापन संख्या 05/2019 के तहत बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्स्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तिथि घोषित कर दी गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 7 मई, 2021 से शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग, पटना में किया जाना है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं, वे पीईटी में भाग ले सकेंगे।

25 अप्रैल से उपलब्ध होंगे एडमिट कार्ड

शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 25 अप्रैल से उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार, सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, जो उम्मीदवार किसी कारणवश अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, वे 4 और 5 मई को केंद्रीय चयन पर्षद के बैक हार्डिंग रोड, पटना स्थित कार्यालय से अपने खर्च पर डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। डुप्लीकेट एडमिट कार्ड सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त किया जा सकेगा। बोर्ड द्वारा स्पष्ट किया गया है कि एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं। 

बता दें कि बिहार पुलिस ड्राइवर कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा, 3 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी। हालांकि, इससे पूर्व परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर, 2020 को किया जाना था। लेकिन, बिहार विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं होने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। लिखित परीक्षा के नतीजे 15 अप्रैल, 2021 को घोषित किए गए थे। जिसमें कुल 8160 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। गौरतलब है कि इस भर्ती के तहत बिहार पुलिस में ड्राइवर कॉन्स्टेबल के 1722 रिक्त पद भरे जाने हैं। उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और वाहन चालन दक्षता परीक्षा (ड्राइविंग टेस्ट) शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी