Bihar DElEd Exam 2020: बिहार डीएलएड आवेदन के लिए आज है अंतिम तिथि, फटाफट करें अप्लाई

Bihar DElEd Exam 2020 बिहार बोर्ड डीएलएड सत्र 2019-21 व सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन आज अंतिम तिथि है

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 12:01 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 12:01 PM (IST)
Bihar DElEd Exam 2020: बिहार डीएलएड आवेदन के लिए आज है अंतिम तिथि, फटाफट करें अप्लाई
Bihar DElEd Exam 2020: बिहार डीएलएड आवेदन के लिए आज है अंतिम तिथि, फटाफट करें अप्लाई

Bihar DElEd Exam 2020: बिहार डीएलएड परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की आज, यानी 30 जून 2020 को अंतिम तिथि है। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करके जल्द से जल्द ऑनलाइन अप्लाई कर लें। बता दें कि बिहार डीएलएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून 2020 से शुरू है। बिहार बोर्ड द्वारा डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन किया जाना है। साथ ही, बोर्ड द्वारा सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष की भी परीक्षा ली जाएगी। उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.online पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि बोर्ड की वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म अपलोड किया गया है। आज एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है। अभ्यर्थी 30 जून 2020 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं। जबकि परीक्षा शुल्क 1 जुलाई तक जमा होंगे। वहीं, 2 से 6 जुलाई तक परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को विलम्ब शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.online पर विजिट करें। होमपेज पर अप्लाई पर जाएं। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां फेस टू फेस: सेशन 2018-20 (सेकंड ईयर) एंड 2019-21 (फर्स्ट ईयर) के लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगइन क्रेडेंशियल के द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म को खोलें। एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरें।

ये होगी परीक्षा शुल्क

बिहार डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा के आवेदन के लिए 1300 रूपये शुल्क निर्धारित की गई है। जबकि सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा के आवेदन लिए अभ्यर्थियों को 1425 रूपये का भुगतान करना होगा। वहीं विलंब शुल्क के तौर पर 175 रूपये लिए जाएंगे।

बता दें कि अभ्यर्थियों को आवेदन करने से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो बोर्ड द्वारा इसके निदान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर संपर्क करके अभ्यर्थी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये हैं हेल्पलाइन नंबर

0612-2232074, 2232257, 2232239, 2230051, 2232227

chat bot
आपका साथी