किंगफिशर को राहत, ईधन आपूर्ति बहाल

सरकारी कंपनी 'हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड' [एचपीसीएल] ने किंगफिशर एयरलाइंस को तेल की आपूर्ति बहाल कर दी है। इस निर्णय से किंगफिशर को काफी राहत मिली है। संकट के दौर से गुजर रही किंगफिशर की ओर से ईंधन की कीमत का भुगतान रोज का रोज करने पर सहमति जताए जाने के बाद एचपीसीएल ने यह फैसला किया है।

By Edited By: Publish:Thu, 08 Mar 2012 10:22 AM (IST) Updated:Thu, 08 Mar 2012 05:08 PM (IST)
किंगफिशर को राहत, ईधन आपूर्ति बहाल

नई दिल्ली। सरकारी कंपनी 'हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड' [एचपीसीएल] ने किंगफिशर एयरलाइंस को तेल की आपूर्ति बहाल कर दी है। इस निर्णय से किंगफिशर को काफी राहत मिली है। संकट के दौर से गुजर रही किंगफिशर की ओर से ईंधन की कीमत का भुगतान रोज का रोज करने पर सहमति जताए जाने के बाद एचपीसीएल ने यह फैसला किया है।

एचपीसीएल किंगफिशर को सबसे ज्यादा ईंधन की आपूर्ति करती है। कंपनी ने कल शाम छह बजे विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को ईंधन देना बंद कर दिया था।

कंपनी के एक आला अधिकारी ने बताया कि काफी मुश्किल बातचीत के बाद ईंधन की आपूर्ति बहाल करने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से हम एक निश्चित वित्तीय अनुशासन का पालन करते रहे हैं। और जब कुछ भुगतान बिना किसी स्पष्टीकरण के बंद कर दिए गए तो हमारे पास आपूर्ति रोकने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था।

ईंधन कंपनी के अधिकारी ने कहा कि कल रात दोनों कंपनियों के बीच कई दौर की गहन बातचीत हुई। बातचीत के दौरान भी एयरलाइन की कुछ उड़ानों के लिए मुंबई में ईंधन दिया गया।

किंगफिशर पर ईंधन का ब्याज सहित 515-520 करोड़ रुपये तक बकाया बताया जा रहा है। उसे इंडियन आयल थोड़ा बहुत ही ईंधन देती है जबकि एक अन्य कंपनी भारत पेट्रोलिमय उसे नकद पर तेल दे रही है। यह एयरलाइन अपना 47 प्रतिशत ईंधन एचपीसीएल से लेती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी