डिस्कवर से पिछड़ी स्प्लेंडर

मुंबई। करीब एक दशक से दुनिया के दोपहिया बाजार पर कायम हीरो स्प्लेंडर की बादशाहत अब खत्म हो गई है। दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस स्प्लेंडर से यह खिताब छीना है भारत की ही दोपहिया वाहन विनिर्माता और हीरो की कड़ी प्रतिस्पर्धी कंपनी बजाज की डिस्कवर ने।

By Edited By: Publish:Wed, 03 Oct 2012 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2012 11:24 PM (IST)
डिस्कवर से पिछड़ी स्प्लेंडर

मुंबई। करीब एक दशक से दुनिया के दोपहिया बाजार पर कायम हीरो स्प्लेंडर की बादशाहत अब खत्म हो गई है। दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस स्प्लेंडर से यह खिताब छीना है भारत की ही दोपहिया वाहन विनिर्माता और हीरो की कड़ी प्रतिस्पर्धी कंपनी बजाज की डिस्कवर ने।

सितंबर में बजाज डिस्कवर की 1,22,968 मोटरसाइकिलें बिकीं जबकि इस दौरान हीरो स्प्लेंडर के लिए यह आकड़ा 1,21,018 मोटरसाइकिल रहा। बजाज की ओर से उपलब्ध कराए गए आकड़ों के अनुसार 100 सीसी से 125 सीसी श्रेणी में मौजूद हीरो स्प्लेंडर के चारों मॉडल की बिक्री में सितंबर के दौरान 50.54 फीसदी गिरावट आई है जबकि अप्रैल में हीरो ने 2,44,683 स्प्लेंडर की बिक्री की थी। जबकि बजाज डिस्कवर की बिक्री अप्रैल में 1,01,962 मोटरसाइकिल रही थी, जो सितंबर तक हर महीने 20.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,22,968 हो गई।

बजाज ऑटो के अध्यक्ष [मोटरसाइकिल कारोबार] के श्रीनिवास ने कहा, मोटरसाइकिल में विशेषज्ञता हासिल करना, हटकर उत्पाद विकसित करना और अलग ब्राड पोजीशन बनाने की हमारी कोशिश रंग लाई है।

हीरो के पोर्टफोलियो में स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है और इसकी ज्यादातर तकनीक उसकी पूर्व सहयोगी होंडा से ली गई थी। 100 सीसी इंजन के साथ 70-80 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत देने वाली स्प्लेंडर को लोगों ने हाथों हाथ लिया था और यह दुनिया में सबसे किफायती मोटरसाइकिल थी। इस पर हीरो ने कहा, स्प्लेंडर अभी तक दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला और पसंदीदा मोटरसाइकिल ब्राड है। पिछले साल हमने 20 लाख से ज्यादा स्प्लेंडर की बिक्री की थी और हमें इस साल भी इस आकड़े को छूने की उम्मीद है। हम जल्द ही नए विदेशी बाजारों में कदम रखेंगे। बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज कह चुके हैं कि स्प्लेंडर ने उस समय दोपहिया बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले बजाज चेतक के साथ जो किया था, डिस्कवर वही स्प्लेंडर के साथ करेगी। बजाज ने जहा विदेशी बाजारों में डिस्कवर को बढ़ावा दिया वहीं निर्यात पर होंडा के साथ हुए करार के कारण हीरो को मजबूरन स्प्लेंडर को देश तक ही सीमित करना पड़ा।

श्रीनिवास ने कहा, निर्यात खुलने पर हमें उम्मीद है कि हम डिस्कवर की बिक्री का आकड़ा 1,50,000 तक ले जाएंगे। अफ्रीका और लैटिन अमेरिका समेत बजाज विदेश में करीब 6 नए विनिर्माण संयंत्र खोलने की योजना बना रही है।

वाहन विशेषज्ञ जी रामकृष्णन कहते हैं, डिस्कवर का आगे का भविष्य तय करने में निर्यात अहम भूमिका निभाएगा। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि हीरो भी निर्यात पर आक्रामक रवैया अपना रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी