पीपीएफ पर एक दिसंबर से मिलेगा बेहतर रिटर्न

पीपीएफ खाताधारको और डाकघरो की छोटी जमा योजनाओ में धन जमा कराने वाले लोगो को एक दिसंबर, 2011 से बेहतर रिटर्न मिलेगा।

By Edited By: Publish:Thu, 24 Nov 2011 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 24 Nov 2011 08:48 PM (IST)
पीपीएफ पर एक दिसंबर से मिलेगा बेहतर रिटर्न

नई दिल्ली। पीपीएफ खाताधारकाें और डाकघराें की छोटी जमा योजनाआें में धन जमा कराने वाले लोगाें को एक दिसंबर, 2011 से बेहतर रिटर्न मिलेगा।

सरकार ने लोक भविष्य निधि [पीपीएफ] पर ब्याज दराें को आठ से बढ़ाकर 8.6 फीसदी करने के फैसले को अधिसूचित कर दिया। इसके साथ ही पीपीएफ में सालाना जमा सीमा को 70,000 रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए किया गया है।

डाकघराें में बचत खाताें पर अब 3.5 के बजाय 4 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। इसके अलावा अन्य परिपक्वता अवधि की जमाआें पर भी दिसंबर से ब्याज दराें में इजाफा होगा। 30 नवंबर से किसान विकास पत्र [केवीपी] की बिक्री बंद हो जाएगी। केवीपी को लेकर यह धारणा प्रबल हुई है कि इसका इस्तेमाल मनी लांड्रिंग के लिए हो रहा है।

इसके साथ ही मासिक निवेश योजनाआें और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट [एनएससी] की परिपक्वता अवधि को छह से घटाकर पांच चाल किया गया है। एमआईएस पर 8.2 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, लेकिन एक दिसंबर और उसके बाद खोले जाने वाले खाताें पर बोनस नहीं मिलेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी