एयर इंडिया के 30 और पायलट बर्खास्त

एयर इडिया ने सोमवार को 30 और हड़ताली पायलटो को बर्खास्त कर दिया। 200 से अधिक पायलटो की हड़ताल के 14वे दिन मे प्रवेश करने के साथ विमानन कपनी मे गतिरोध खत्म होने के कोई आसार नजर नही आ रहे।

By Edited By: Publish:Mon, 21 May 2012 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2012 08:22 PM (IST)
एयर इंडिया के 30 और पायलट बर्खास्त

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने सोमवार को 30 और हड़ताली पायलटों को बर्खास्त कर दिया। 200 से अधिक पायलटों की हड़ताल के 14वें दिन में प्रवेश करने के साथ विमानन कंपनी में गतिरोध खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे।

एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि 30 और पायलटों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इसके साथ, बर्खास्त किए गए पायलटों की तादाद 101 पर पहुंच गई।

एयर इंडिया ने बर्खास्तगी की यह कार्रवाई ऐसे समय में की है जब नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने दिल्ली में मान्यता प्राप्त 10 यूनियनों के नेताओं से मिलकर आइपीजी को अपनी हड़ताल खत्म करने को राजी करने की अपील की। इस बीच, कंपनी प्रबंधन का दावा किया कि मान्यता खो चुकी यूनियन इंडियन पायलट्स गिल्ड के दो सदस्य आज ड्यूटी पर लौट आए जिससे काम पर लौटने वाले बीमार पायलटों की संख्या बढ़कर पांच पर पहुंच गई।

एयर इंडिया इंजीनियर्स एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप ढोबले ने कहा कि यूनियनों ने मिलकर सिंह से एक समझौते का फार्मुला लाने और बर्खास्त किए गए पायलटों को बहाल करने का आश्वासन देने की गुजारिश की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी