Stock Market Closing Today: यूरोपीय स्टॉक में तेजी से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद

Share Market Closing Updates Today यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी के सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिली। दोनों बाजार हरे निशान पर बंद हुए हैं। वहीं रुपये में भी उछाल देखने को मिला है। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2023 04:35 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2023 04:35 PM (IST)
Stock Market Closing Today: यूरोपीय स्टॉक में तेजी से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद
Stock Market Closing, See Sensex Nifty BSE NSE Share Price Updates

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख और यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को सेंसेक्स 126 अंक चढ़ गया। वहीं, निफ्टी में भी 40.65 अंकों की बढ़त देखने को मिली। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 126.76 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 57,653.86 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 492.45 अंक या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 58,019.55 पर पहुंच गया। वहीं, व्यापक एनएसई निफ्टी 40.65 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 16,985.70 पर बंद हुआ। 

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 161.54 अंक या 0.30 प्रतिशत चढ़कर 57,691.23 अंक और निफ्टी 60.00 अंक या 0.35 प्रतिशत चढ़कर 17,005.05 पर था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स 

सेंसेक्स फर्मों में, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, सन फार्मा, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक सबसे बड़े लाभार्थी थे। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई के 30 शेयरों में सबसे अधिक 1.54 प्रतिशत चढ़े, जबकि पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहें। 

विदेशी बाजारों का हाल 

सियोल, शंघाई और हांगकांग लाल रंग में बंद हुए जबकि जापान हरे रंग में बंद हुआ। दोपहर के कारोबार के दौरान यूरोपीय बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत चढ़कर 75.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने शुक्रवार को 1,720.44 करोड़ रुपये के इक्विटी ऑफलोड किए।

रुपये में आई चमक 

डॉलर में कमजोरी से निवेशकों की धारणा को समर्थन मिलने से सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 82.37 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये ने 82.27 के ऊपरी और 82.42 के निचले स्तर को छुआ।

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.36 पर खुली और अंत में ग्रीनबैक के मुकाबले 82.37 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो 82.40 के अपने पिछले बंद के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त दर्ज कर रही है।

 

chat bot
आपका साथी