Share Market Open: दो दिनों की तेजी के बाद बाजार में सुस्त कारोबार, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर कर रहा है ट्रेड

Stock Market Today भारतीय बाजार की शुरुआत नरमी के साथ हुआ है। आज बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले हैं। आज वैश्विक बाजार में रुपया में 8 पैसे की बढ़त देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि आज बाजार में कौन-से स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं साथ ही जानते हैं कि वैश्विक बाजार का हाल क्या है?

By Priyanka KumariEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2023 10:47 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2023 10:47 AM (IST)
Share Market Open: दो दिनों की तेजी के बाद बाजार में सुस्त कारोबार, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर कर रहा है ट्रेड
Share Market Open: दो दिनों की तेजी के बाद बाजार में सुस्त कारोबार

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान से हुई है। बाजार को दोनों बड़े इंडेक्स गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 63,566.38 और एनएसई निफ्टी 18,868.00 अंक पर कारोबार रहा है।

आज सुबह बाजार बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 150.18 अंक गिरकर 63,372.97 अंक पर आ गया। आज शुरुआती सौदों में बीएसई बेंचमार्क 63,601.71 के इंट्रा-डे पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 25.95 अंक गिरकर 18,830.90 पर पर कारोबार रहा है।

कौन-से हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स?

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का रुझान है, जबकि इंफोसिस, पावर ग्रिड, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयरों में गिरावट है।

विदेशी बाजारों का हाल

एशिया के बाजारों का हाल मिला-जुला है। सियोल हरे निशान में रहा, जबकि टोक्यो निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.31 फीसदी गिरकर 76.88 डॉलर प्रति बैरल पर है।

कैसा था कल का बाजार

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को 4,013.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को सेंसेक्स 195.45 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 63,523.15 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी 0.15 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 18,856.85 पर बंद हुआ।

रुपया में आई तेजी 

आज सुबह शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे बढ़कर 81.93 पर आ गया। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.01 पर बंद हुआ था। डॉलर सूचकांक, 0.05 प्रतिशत गिरकर 102.03 पर आ गया।

 

chat bot
आपका साथी