Share Market Close: FMCG और रियल्टी शेयरों के दम पर करीब 100 अंक चढ़कर बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 350 अंक बढ़ा

Share Market Close भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान जारी है। एफएमसीजी मेटल रियल्टी फार्मा सरकारी बैंक एनर्जी और इन्फ्रा इडेक्स में तेजी देखी गई। एलएंडडी आईटीसी सनफार्मा रिलायंस इंडस्ट्रीज कोटक महिंद्रा बैंक सेंसेक्स के टॉप गेनर्स थे। सत्र के दौरान तेल कंपनी बीपीसीएल की ओर से दमदार नतीजे पेश किए गए। कंपनी को जून तिमाही में 10644 करोड़ का मुनाफा हुआ है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Wed, 26 Jul 2023 04:09 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jul 2023 04:09 PM (IST)
Share Market Close: FMCG और रियल्टी शेयरों के दम पर करीब 100 अंक चढ़कर बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 350 अंक बढ़ा
सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,707 अंक पर बंद हुआ है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को बढ़त देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 351.49 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,707 अंक और निफ्टी 97.70 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,778.30 अंक पर बंद हुआ। बाजार में एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, फार्मा, सरकारी बैंक, एनर्जी और इन्फ्रा इडेक्स में खरीदारी का रुझान देखा गया। केवल ऑटो इंडेक्स सपाट बंद हुआ है।

आज कारोबारी सत्र के दौरान सरकारी तेल कंपनी बीपीसीएल ने जून तिमाही के नतीजों का एलान किया। कंपनी को वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान करीब 10,644 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसने बाजार के मूड को बूस्ट दिया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में एलएंडडी, आईटीसी, सनफार्मा, रिलायंस, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, विप्रो, एनटीपीसी, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स और नेस्ले के शेयर बढ़त बंद हुए हैं। वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, मारुति सुजुकी और पावर ग्रिड के शेयर गिरकर बंद हुए हैं।

दुनिया के बाजारों में कैसा रहा कारोबार?

एशिया के बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार हुआ। टोक्यो, ताइपे, जकार्ता के बाजारों में तेजी थी, जबकि हांगकांग और सियोल के बाजारों पर दबाव देखा गया। यूरोप के ज्यादातर बाजारों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है। मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

आज अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दर पर कोई एलान हो सकता है। फेड पहले ही संकेत दे चुका है कि ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके साथ बाजार फेड सकारात्मक कमेंट्री की उम्मीद कर रहा है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.42 डॉलर प्रति बैरल पर है।

 

chat bot
आपका साथी