कन्हैया की पुणे में होने वाली सभा पर रोक के लिए याचिका दायर

विवादों में घिरे जेएनयू स्टूडेंट कन्हैया कुमार की पुणे में सभा को लेकर पाबंदी लगाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत पाटिल ने कोर्ट में याचिका दायर की है। अदालत ने पाटिल की याचिका को स्वीकार करते हुए बुधवार को इसकी सुनवाई की तारीख तय की है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 07 Apr 2016 05:28 AM (IST) Updated:Thu, 07 Apr 2016 05:33 AM (IST)
कन्हैया की पुणे में होने वाली सभा पर रोक के लिए याचिका दायर

पुणे : विवादों में घिरे जेएनयू स्टूडेंट कन्हैया कुमार की पुणे में सभा को लेकर पाबंदी लगाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत पाटिल ने कोर्ट में याचिका दायर की है। अदालत ने पाटिल की याचिका को स्वीकार करते हुए बुधवार को इसकी सुनवाई की तारीख तय की है।

- हेमंत पाटिल की ओर से एडवोकेट वाजिद खान(बिडकर) ने पुणे की स्थानीय अदालत में यह याचिका दायर की है।
- याचिका में मांग की गई है कि 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर कुछ छात्र संगठनों ने कन्हैया की सभा का आयोजन किया है।
- इस दौरान कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। ऐसे में कन्हैया की सभा से पुणे की शांति भंग हो सकती है। इसलिए इस सभा पर और कन्हैया के पुणे आने पर रोक लगाई जाए।
- अदालत ने पाटिल की याचिका को स्वीकार करते हुए आज (बुधवार को) सुनवाई की तारीख तय की है।

chat bot
आपका साथी