हुबली एक्सप्रेस पर गिरी चट्टान, तीन घायल

यह दुर्घटना सुबह 5:30 बजे के करीब हुई जब ट्रेन खंडाला घाट से गुजर रही थी।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 22 Aug 2017 12:40 PM (IST) Updated:Tue, 22 Aug 2017 12:40 PM (IST)
हुबली एक्सप्रेस पर गिरी चट्टान, तीन घायल
हुबली एक्सप्रेस पर गिरी चट्टान, तीन घायल

मुंबई, आइएएनएस/प्रेट्र। कर्नाटक के हुबली और मुंबई के बीच चलने वाली हुबली एक्सप्रेस के एस-4 कोच पर सोमवार सुबह लोनावला के पास चट्टान गिरने से तीन यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना सुबह 5:30 बजे के करीब हुई जब ट्रेन खंडाला घाट से गुजर रही थी।

मध्य रेलवे के लोनावला-कर्जात घाट सेक्शन पर बरसात के मौसम में भूस्खलन की संभावना बनी रहती है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बरसात से पहले ही रेलवे ट्रैक के दोनों ओर जाल लगवा दिए गए थे ताकि भूस्खलन की स्थिति में ट्रैक सुरक्षित रहे और यातायात प्रभावित न हो। ट्रेन पर चट्टान गिरने की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि घटना केबाद किसी भी ट्रेन को रोका नहीं गया क्योंकि रेल परिचालन के लिए ट्रैक सुरक्षित है। घायलों को नजदीकी कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे ने घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराने और मुआवजे का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी