नितिन गडकरी बोले-सपने वही दिखाओ जिसे पूरे कर सकें वरना जनता पीटती भी है...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं। लेकिन, वही सपने पूरे न हों, तो जनता पीटती भी है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 01:24 AM (IST)
नितिन गडकरी बोले-सपने वही दिखाओ जिसे पूरे कर सकें वरना जनता पीटती भी है...
नितिन गडकरी बोले-सपने वही दिखाओ जिसे पूरे कर सकें वरना जनता पीटती भी है...

राज्य ब्यूरो, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं। लेकिन, वही सपने पूरे न हों, तो जनता पीटती भी है। अपनी साफगोई के लिए मशहूर गडकरी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सपने वही दिखाओ, जो पूरे हो सकें। गडकरी के अनुसार, मुझसे कोई पत्रकार यह नहीं कह सकता कि मैंने कोई वादा किया हो और पूरा न किया हो। मैं जो बोलता हूं वह सौ फीसद डंके की चोट पर पूरा होता है।

 गडकरी ने हाल के दिनों में दूसरी बार चुनावी वादों को लेकर इस प्रकार का बयान दिया है। कुछ समय पहले गडकरी ने एक और बयान में स्वीकार किया था कि 2014 में चुनाव से पहले उनकी पार्टी ने कई बड़े वादे किए थे, जिनके पूरे नहीं होने पर लोग पूछते हैं। अब हमें चुपचाप हंस के आगे बढ़ जाना पड़ता है।

चुनाव नजदीक आने पर गडकरी द्वारा अक्सर दिए जाने वाले इस प्रकार के बयान अब पार्टी में आंतरिक विवाद के भी संकेत दे रहे हैं। माना जाता है कि गडकरी इस प्रकार के बयानों में वही भाषा बोल रहे हैं, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चाहता है। अपनी पार्टी के चुनावी वादों पर प्रहार करने के साथ-साथ गडकरी इन दिनों जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जैसे कांग्रेसी नेताओं की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं।

कुछ दिनों पहले ही गडकरी ने इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने के लिए किसी तरह के आरक्षण की जरूरत नहीं पड़ी थी। उन्होंने कांग्रेस के अपने समय के नेताओं से बेहतर काम किया था। गडकरी यह भी कह चुके हैं कि उन्हें नेहरू के भाषण बहुत पसंद हैं।

chat bot
आपका साथी