NCP प्रमुख शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल लाया गया, डॉक्‍टरों ने दिया हेल्‍थ अपडेट

एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की तबीयत बिगड़ने पर उन्‍हें मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्‍टरों ने उनके गॉलब्‍लेडर में समस्‍या बतायी है। शरद पवार को पेट दर्द की शिकायत पर अस्‍पताल लाया गया था।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 29 Mar 2021 01:08 PM (IST) Updated:Mon, 29 Mar 2021 06:05 PM (IST)
NCP प्रमुख शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल लाया गया, डॉक्‍टरों ने दिया हेल्‍थ अपडेट
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की अचानक तबीयत बिगड़ गई

मुंबई, एएनआइ। एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्‍हें अस्‍पताल लाया गया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक के अनुसार शरद पवार के पेट में दर्द की वजह से मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्‍पताल लाया गया जहां चेकअप के बाद पता चला कि उनके गॉलब्‍लेडर में समस्‍या है।

Kind attention

Our party president Sharad Pawar saheb was feeling a little uneasy due to a pain in his abdomen last evening and was therefore taken to Breach Candy Hospital for a check up.

Upon diagnosis it came to light that he has a problem in his Gall Bladder.

— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) March 29, 2021

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया कि उनकी 31 मार्च 2021 को एंडोस्‍कॉपी और सर्जरी की जाएगी। इसे देखते हुए एनसीपी प्रमुख के आगामी कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है। एनसीपी नेता मलिक ने बताया कि डॉक्‍टरों ने शरद पवार को रक्‍त पतला करने वाली दवाओं को लेने से मना कर दिया है।  

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एनसीपी संकट से दौर का सामना कर रही है। एनआइए एंटीलिया और सचिन वाझे मामले की जांच कर रही है। वहीं मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह ने राज्‍य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर हर माह 100 करोड़ की वसूली को लेकर गंभीर आरोप लगाये हैं। ऐसे में शरद पवार अपनी पार्टी को राज्‍य की सत्‍ता में बनाये रखने के लिए क्‍या कदम उठाते हैं इस पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

एनसीपी के दो नेताओं और गुजरात के व्‍यापारी के बीच हुई मुलाकात को डिनर डिप्‍लामेसी माना जा रहा है। जिसे लेकर कयासों का बाजार गरम है। इस मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और  प्रफुल्‍ल पटेल का नाम सामने आया है। बीते कुछ दिनों से चल रहे इस सियासी नाटक में कोई बड़ा उलट फेर हो सकता है। ये भी अटकलें लगायी जा रही थी कि शरद पवार और प्रफुल्‍ल पटेल ने अमित शाह से भी मुलाकात की थी। 

chat bot
आपका साथी