कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मंत्री ने सुनाई आपबीती कहा, दो दिन रहा वेंटिलेटर पर

CoronaVirus महाराष्ट्र के आवास विकास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद अपनी आपबीती साझा की।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 01:50 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 01:50 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मंत्री ने सुनाई आपबीती कहा, दो दिन रहा वेंटिलेटर पर
कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मंत्री ने सुनाई आपबीती कहा, दो दिन रहा वेंटिलेटर पर

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र के आवास विकास मंत्री जितेंद्र आव्हाड बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे, लेकिन अब वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। इस महामारी को लेकर जितेंद्र आव्हाड ने अपनी आपबीती लोगों से साझा की। मंत्री आव्हाड ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लिए मैं अपने लापरवाह व्‍यवहार को दोषी मानता हूं। इस महीने की शुरुआत में मैं अस्‍पताल में था। मुझे 22 अप्रैल से 10 मई तक आइसीयू में रखा गया था, हालत बेहद गंभीर होने के कारण दो दिन वेंटिलेटर पर भी रहा था। आव्हाड ने बताया कि डॉक्‍टर्स ने मेरी बेटी को बुलाकर कहा था कि मेरे बचने की केवल 30 प्रतिशत संभावना है। 

एनसीपी नेता ने बुधवार को बीडीए डेवलपर्स लॉबी द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा, 'यह मेरी लापरवाही का ही नतीजा था, शायद मैंने लोगों की सलाह को गंभीरता से नहीं लिया था।' राज्य में कोविड-19 के प्रकोप के शुरुआती दिनों में आव्हाड राहत कार्यों के लिए इधर-उधर घूमते देखे गए थे। 

मंत्री ने कहा कि यह उनकी इच्छाशक्ति थी, जिसने उन्हें कठिन दौर से उबरने में मदद की। उन्‍होंने बताया कि पिछले दो सप्ताह में उनके स्‍वास्‍थ्‍य में तेजी से सुधार आया है। आव्हाड खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि वह इतनी जल्‍दी स्‍वस्‍थ हो गये। मंत्री ने कहा कि उनका हीमोग्लोबिन स्तर काफी कम हो गया था, अब सामान्‍य हो गया है। स्‍वस्‍थ रहने के लिये वह अपने खान-पान पर भी विशेष ध्‍यान दे रहे हैं। 

बता दें कि महाराष्ट्र के एक अन्य कैबिनेट मंत्री, जो एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं, हाल ही में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।  

 LIVE Coronavirus Maharashtra Update बीते 24 घंटे में 2190 नये मामले, 57 हजार के करीब पहुंचासंक्रमितों का आंकड़ा

Mumbai Hotel Fire: 24 डॉक्‍टर समेत 27 की बची जान, आग बुझी; कूलिंग ऑपरेशन जारी 

chat bot
आपका साथी