Maharashtra: प्रेमी संग भागी पत्नी तो गुस्साया युवक, ससुर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

जालना के अंबाद में गुस्साए युवक ने अपने ही ससुर को मौत के घाट उतार दिया है। दरअसल उसकी पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी। जिस वजह से वह बेहद आक्रोश में था और उसने अपने सुसर से झगड़ा किया फिर गोली मारकर हत्या कर दी। (फाइल फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2023 09:43 AM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2023 09:43 AM (IST)
Maharashtra: प्रेमी संग भागी पत्नी तो गुस्साया युवक, ससुर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
युवक ने ससुर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

जालना, पीटीआई। महाराष्ट्र के जालना जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, जालना के अंबाद में एक गुस्साए युवक ने अपने ही ससुर को मौत के घाट उतार दिया है।

जानकारी के अनुसार, युवक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी इसी वजह से युवक में बेदह आक्रोश था। आबंद के शारदा नगर से यह घटना सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार, (ससुर) मृतक का नाम पंडित भानुदास काले और संदिग्ध आरोपी का नाम किशोर शिवदास पवार है। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन अभी आरोपी फरार चल रहा है।

पत्नी के भाग जाने से गुस्साया युवक

पुलिस जानकारी के मुताबिक युवक और उसकी पत्नी के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। इसलिए उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। वह अपने प्रेमी के साथ औरंगाबाद चली गई थी।

इस वजह से महिला का पति बेहद आक्रोश में आ गया और वह अपने ससुर के पास चला गया था।

उसने अपने ससुर से झगड़ा किया। इसके बाद उसने अपने ससुर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें-लोकसभा में पेश संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट, 9 पिघलते ग्लेशियरों का अध्ययन, 76 पर नजर

हत्या के बाद फरार हुआ आरोपी

पुलिस इंस्पेक्टर शिरीष हुंबे भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा मौके पर पंचनामा कराया गया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हमने हत्या करने और विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है और उसे जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- CAPF में चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती में गड़बड़ी, अधिक वजन वाले उम्मीदवारों के मेडिकल रिकार्ड में हेरफेर

chat bot
आपका साथी