ठाणे में चाकू की नोंक पर गोल्‍ड चेन और मोबाइल फोन चुराने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, केस दर्ज

महाराष्‍ट्र पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्‍होंने दो अलग-अलग घटनाओं सोने की चेन छीनने और मोबाइल फोन चुराने जैसी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने इनकी बाइक भी जब्‍त कर ली है और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 07 Oct 2022 09:19 AM (IST) Updated:Fri, 07 Oct 2022 09:19 AM (IST)
ठाणे में चाकू की नोंक पर गोल्‍ड चेन और मोबाइल फोन चुराने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, केस दर्ज
ठाणे पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुंबई, मिड डे। महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane) में पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्‍होंने अलग-अलग घटनाओं में कथित तौर पर सोने की चेन छीनने और मोबाइल फोन चुराने जैसी वारदातों को अंजाम दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

भिवंडी (Bhiwandi) में नरपोली पुलिस स्‍टेशन (Narpoli Police Station) के वरिष्‍ठ निरीक्षक मदन बल्‍लाल ने कहा, आरोपियों की पहचान राशिद अंसारी (24) और वसीम रईस (20) के रूप में हुई है।

चेन स्‍नैचिंग के वक्‍त महिला को सड़क पर घसीटते रहे बदमाश, बेटे की मांग- मृत मां के दोषियों को मिले मृत्‍युदंड

लूटपाट के वक्‍त चाकू का भी करते थे इस्‍तेमाल

उन्‍होंने कहा कि पहली घटना 7 अगस्‍त को सामने आई थी। उस दौरान आरोपी ने अंजुनफार्ता रेलवे पुल के पास एक 26 साल के युवक को निशाना बनाते हुए उससे सोने की चेन छीनने की कोशिश की थी। 

हालांकि, शख्‍स ने उस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों से खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की थी। बात नहीं बनने की स्थिति में शख्‍स पर चाकू से हमला तक किया गया और आखिरकार अपने मकसद में कामयाब होकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

आटोरिक्‍शा चालक के मोबाइल फोन को छीना

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 394 (स्वेच्छा से डकैती करने के प्रयास में चोट पहुंचाना) और 34 (समान इरादे से आपराधिक कृत्‍य करने) के तहत केस दर्ज किया था। दूसरी घटना 29 सितंबर की है, जिसमें आरोपियों ने एक आटोरिक्‍शा चालक से उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की थी।

चालक ने ऐसे दिखाई बहादुरी

घटना भिवंडी-नासिक रोड के पास मनकोली पुल के पास की है, जहां आटो रोककर चालक आराम फरमा रहा था। इस दौरान आरोपियों को सफलता नहीं मिली और आटो चालक ने भी इनके मोटरसाइकिल को पकड़ लिया था, जिससे ये जमीन पर गिर पड़े थे। 

उस वक्‍त गश्‍त लगा रही पुलिस की एक टीम ने दोनों गुनेहगारों को धर दबोचा। इन्‍हें भी गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने इनके मोटरसाइकिल को जब्‍त कर लिया और मोबाइल फोन की भी बरामदगी की, जिनकी कीमत 82,000 रुपये बताई जा रही है।

नव दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट ने दुर्गा मूर्ति विसर्जन से किया इनकार, कहा- सीएम एकनाथ शिंदे का है इंतजार

chat bot
आपका साथी