Maharashtra: सियासी हलचल पर रामदास अठावले का बयान, अपने कारनामों से खुद ही गिर जाएगी महा अघाड़ी सरकार

Maharashtra Politics महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale)का कहना है कि महाराष्ट्र की महा अघाड़ी सरकार (Maha Aghadi Government) अपने कारनामों से खुद ही गिर जाएगी और हम यहां सरकार बनाएंगे।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 10:26 AM (IST)
Maharashtra: सियासी हलचल पर रामदास अठावले का बयान, अपने कारनामों से खुद ही गिर जाएगी महा अघाड़ी सरकार
रामदास अठावले ने कहा- महाराष्ट्र की महा अघाड़ी सरकार अपने कारनामों से खुद ही गिर जाएगी

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा है कि हमें महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को गिराने की ज़रूरत नहीं है। इतने आरोप-प्रत्याारोप और इतने मामले सामने आ रहे हैं कि महाराष्ट्र की महा अघाड़ी सरकार अपने कारनामों से खुद ही गिर जाएगी और उसके बाद हम वहां सरकार बनाएंगे।

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्‍नर परमबीर सिंह के द्वारा राज्‍य के सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे गए पत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया था। अठावले ने कहा था कि गृहमंत्री पर लिखित में आरोप लगाना वाकई गंभीर मामला है। इस मामले में सचिन वाझे और शिवसेना का नजदीकी संबंध दिख रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी इस मसले पर बात कर चुके हैं। अठावले ने कहा था कि महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुकी है। सचिन वाझे जैसे आपराधिक अधिकारियों को सरकार का संरक्षण दिया  जा रहा है। अठावले ने राज्‍य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग की और कहा कि इस बारे में मैं गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखूंगा। 

 बता दें कि बीती 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्‍फोटक से भरी स्‍कॉर्पियो कार के बाद से ही राज्‍य में  कानून व्‍यवस्‍था को लेकर सवालिया निशान लग रहे हैं। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह का तबादला कर दिया गया। वहीं शुक्रवार को संसद में  भाजपा सांसद नारायण राणे ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है। यहां सब काम अधिकारियों की इच्‍छानुसार किया जा रहा है। नारायण राणे ने ये भी कहा कि मुंबई में तो मुकेश अंबानी जैसे शख्‍स भी सुरक्षित नहीं हैं।  

chat bot
आपका साथी