Mumbai Rain Updates: मुंबई के इन इलाकों में अगले चार घंटों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Mumbai Rain Updates मौसम विभाग ने अगले चार घंटों में मुंबई के ठाणे पालघर और रायगढ़ इलाकों में तेज बारिश की संभावना जतायी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 11:07 AM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 11:07 AM (IST)
Mumbai Rain Updates: मुंबई के इन इलाकों में अगले चार घंटों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Mumbai Rain Updates: मुंबई के इन इलाकों में अगले चार घंटों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मुंबई, एएनआइ। Mumbai Rain Updates मुंबईवासियों को अभी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। यहां कई इलाकों में 30 से 40 किमी. की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में अगले 4 घंटों में तेज बारिश होने की संभावना जतायी है। 

 

गौरतलब है कि मायानगरी मुंबई में मानसून की बारिश का कहर अभी भी जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण यहां की अधिकतर सड़कें दरिया में बदल चुकी है जिससे बच्चों और बड़ों सभी को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी पिछले दिनों मुंबई के अंधेरी में भारी वर्षा के बाद दृश्यता कम होने के कारण तीन कारें आपस में टकरा गयी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए थे। लगातार हो रही भारी बरसात के कारण सायन रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। मुंबई के किंग्स सर्कल और सायन की गांधी मार्केट में घुटनों तक पानी भरा हुआ है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी