महाराष्ट्र में दिव्यांग पत्नी को वाट्सएप से ही दे दिया तलाक

Divorce to wife. महाराष्ट्र में महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने फोन पर वाट्सएप के जरिये ही एक साथ तीन तलाक दे दिया।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 07:46 AM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 07:46 AM (IST)
महाराष्ट्र में दिव्यांग पत्नी को वाट्सएप से ही दे दिया तलाक
महाराष्ट्र में दिव्यांग पत्नी को वाट्सएप से ही दे दिया तलाक

ठाणे, प्रेट्र। महाराष्ट्र के ठाणे की निवासी एक 23 वर्षीय दिव्यांग महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने फोन पर वाट्सएप के जरिये ही एक साथ तीन तलाक दे दिया।

भोईवाड़ा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याण कारपे ने कहा कि उन्हें सोमवार को महिला की शिकायत मिली है। इस मामले में कानूनी राय ली जा रही है। दिव्यांग महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि 18 मई 2014 को उसकी शादी कल्याण निवासी एक युवक से हुई थी। आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसका लगातार उत्पीड़न कर रहे थे। कुछ समय पहले पति ने उससे 10 लाख रुपये की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया।

कारपे ने शिकायत के हवाले से बताया, फिलहाल भिवंडी स्थित मायके में रह रही महिला ने आरोप लगाया है कि हाल ही में उसके पति ने वाट्सएप पर एक साथ तीन तलाक का संदेश भेज दिया। महिला ने जब अपने पति को फोन किया तो उसने बात करने से इन्कार कर दिया। महिला तलाक नहीं चाहती है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2017 में ही 'ट्रिपल तलाक' को असंवैधानिक ठहरा दिया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी