Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 92 प्रतिशत, पहले के मुकाबले कम हुए नए मामले

Coronavirus Maharashtra Update महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1731833 तक पहुंच चुका है राज्‍य में बीते 24 घंटों में 4907 नए मरीजों की पु‍ष्टि हुई है और कुल 88070 मरीज सक्रिय हैं। रिकवरी दर 92.23% है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 08:20 AM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 10:57 AM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 92 प्रतिशत, पहले के मुकाबले कम हुए नए मामले
महाराष्ट्र में 4,907 नए मरीजों की पुष्टि

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,907 नए मरीज सामने आए और 125 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 9,164 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17,31,833 तक पहुंच चुका है जिसमें 88,070 मरीज सक्रिय हैं जबकि 15,97,255 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्‍य में अब तक इस महामारी के कारण 45,560 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्‍य में रिकवरी रेट 92.23% है।  

वहीं मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,069 नए मामले सामने आए और 22 की मौत दर्ज की गई। 1,714 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। नगर निगम, ग्रेटर मुंबई के अनुसार राजधानी मुंबई में कुल कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़कर 2,66,746 मे पहुंच चुकी है। अब तक 2,39,800 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है जबकि 12,674 मरीज सक्रिय बताए गए हैं। मुंबई में अब तक कुल 10,503 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।   

 महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 3,791 नए मामलों की पुष्टि हुई थी जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,26,926 तक पहुंच गया थी। 46 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी और 10,769 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य मे कुल 44,435 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी थी। 15,88,091 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 92,461 मरीज सक्रिय बताये गए थे।  

 वहीं मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 535 नए मामले सामने आए थे और 19 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। राजधानी मुंबई मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 2,65,679 तक पहुंच गई थी और कुल 10,484 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। राज्‍य में कुल 95,36,182 लोगों का कोरोना टेस्‍ट किया जा चुका था। 

chat bot
आपका साथी