Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 100 संक्रमितों की मौत, 5,011 नए मरीज

Coronavirus Maharashtra Update महाराष्ट्र में 5011 नए मरीज सामने आने के बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1757520 तक पहुंच चुका है। बीते 24 घंटे में 100 संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 07:45 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 07:59 AM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 100 संक्रमितों की मौत, 5,011 नए मरीज
महाराष्ट्र में में बीते 24 घंटों में 5,011 नए मरीजों की पुष्टि

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में  बीते 24 घंटे  में कोरोना पॉजिटिव 5,011 नए मामले सामने आये और 100 संक्रमितों की  मौत दर्ज की गई।  6,608  संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य  में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा  बढ़कर  17,57,520  तक पहुंच चुका है। राज्‍य में  80,221 मरीज सक्रिय हैं जबकि 16,30,111 मरीज अब तक स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।  कुल 46,202 मरीजों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है ।  

 मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के  871 नए मामले सामने आए और  16 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 1372 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,71,525 तक पहुंच चुके हैं।  जिसमें  से 2,48,711 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।  कुल 10,612 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। मुंबई में 8,658 मरीज  सक्रिय बताये गए हैं।   

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में  सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2,535 नए मरी सामने आये थे और 60 संक्रमितों की मौत दर्ज हुई थी । 30 01 कोरोना संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा दिया गया था। राज्‍य में सोमवार तक 84,386 मरीज सक्रिय बताये गए थे हैं जबकि  कुल 16,18,380 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके थे।  46,034 मरीजों की इस महामारी के बाद जान जा चुकी थी।

 वहीं मुंबई में सोमवार को कोरोना के 409 नए मरीज सामने आये थे और 529 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। मुंबई में  सोमवार तक  कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,70,113 तक पहुंच गया था जबकि कुल 2,45,77 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके थे और 10,582 मरीजों की मौत हो चुकी थी।  

'कराची स्वीट्स' के मालिक को शिवसेना नेता ने धमकाया, दुकान का नाम बदलने का डाला दबाव

 
chat bot
आपका साथी