BMC ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जारी की आवश्‍यक सूचना, वैक्‍सीनेशन के लिए जानें से पहले जरूर पढ़ें

Covid Vaccination Timing Today बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई (Mumbai) में आज केवल सीमित टीकाकरण केंद्रों पर ही वैक्‍सीन (Covid Vaccine) लगायी जाएगी। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए बीएमसी ने कुछ जानकारी साझा की है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 08:20 AM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 09:00 AM (IST)
BMC ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जारी की आवश्‍यक सूचना, वैक्‍सीनेशन के लिए जानें से पहले जरूर पढ़ें
मुंबई में इसके सीमित केंद्रों पर केवल तीन घंटे दोपहर 2 बजे से शाम 5 तक होगा टीकाकरण

मुंबई, एएनआइ।  बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कोविड टीकाकरण ( Covid Vaccination) को लेकर एक महत्‍वपूर्ण जानकारी साझा की है। जिसके अनुसार शुक्रवार (2 जुलाई) को मुंबई में टीकाकरण के सीमित केंद्रों पर केवल तीन घंटे दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ही वैक्‍सीन की डोज दी जाएगी। यहां 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। नागरिक निकाय ने यह भी कहा कि कोवैक्सीन (Covaxin) केवल दूसरी खुराक के लिए दिया जाएगा और कोविशील्ड (Covishield) की खुराक केवल 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दी जाएगी ।

 

बीएमसी ने आगे कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके भी कुछ केंद्रों पर केवल 3 घंटे के लिए उपलब्ध होंगे। ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, BMC ने COVID वैक्सीन केंद्रों की सूची भी साझा की है जहां शुक्रवार को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। जहां 50 प्रतिशत टीके की खुराक ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वालों को दी जाएगी, वहीं वॉक-इन पर 50 प्रतिशत के लिए ऑन-स्पॉट पंजीकरण के बाद विचार किया जाएगा। दूसरी खुराक प्राप्त करने के लिए पहली खुराक का टीकाकरण प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

बता दें कि नागरिक निकाय ने वैक्‍सीन की कमी के कारण सभी बीएमसी संचालित और साथ ही सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान को निलंबित कर दिया था। बुधवार को जारी एक बयान में, नागरिक निकाय ने कहा था कि टीकों का एक नया स्टॉक मिलने के बाद टीकाकरण अभियान फिर से शुरू हो जाएगा।

मुंबई के नागरिकों को टीकाकरण के बारे में लगातार सूचित किया जाता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीकों का स्टॉक किस हद तक प्राप्त हुआ है उसके बाद ही एक उचित निर्णय लिया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई को अब कोविशील्ड की लगभग 1,25,000 खुराक और कोवैक्सिन की 25,000 खुराक मिल चुकी है। बीएमसी के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रत्येक केंद्र को लगभग 200 वैक्सीन खुराक दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी