ड्राइविंग लाइसेंस के लिए देना होगा हेलमेट पहनने का हलफनामा: रावते

मुंबई। दुपहिया वाहन चलाने जरूरी लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अब एक शपथ पत्र देना होगा। इसमें लिखा होग

By Edited By: Publish:Wed, 21 Jan 2015 05:50 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jan 2015 02:53 AM (IST)
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए देना होगा हेलमेट पहनने का हलफनामा: रावते

मुंबई। दुपहिया वाहन चलाने जरूरी लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अब एक शपथ पत्र देना होगा। इसमें लिखा होगा- हम दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनेंगे। यह शपथ पत्र ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ के पास जमा करना होगा। सोमवार को यह जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने दी।

सड़क सुरक्षा पखवाड़े के शुभारंभ मौके पर रावते ने मंत्रालय में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया है। लेकिन सभी लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। हालांकि जो दुपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनते उनके खिलाफ कार्रवाई होती है। पर भविष्य में दुपहिया चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस लेते वक्त हेलमेट पहनने सहित ट्रैफिक के सभी नियम मानने का स्वीकृती पत्र भरना होगा।

chat bot
आपका साथी