आरएसएस की गुप्त बैठक में हुआ यूपी चुनाव पर मंथन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर रविवार की सुबह 9 बजे चित्रकूट पहुंचे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 04:21 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 04:48 AM (IST)
आरएसएस की गुप्त बैठक में हुआ यूपी चुनाव पर मंथन
आरएसएस की गुप्त बैठक में हुआ यूपी चुनाव पर मंथन

सतना, नईदुनिया प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर रविवार की सुबह 9 बजे चित्रकूट पहुंचे। यहां उन्होंने रविवार को आरोग्यधाम में आयोजित संघ चालकों के वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में मप्र, उप्र समेत कई अन्य राज्यों के भी संघ चालक व संगठन मंत्री उपस्थित रहे। गुप्त रूप से आयोजित इस सम्मेलन में सिर्फ चुनिंदा पदाधिकारियों को ही शामिल किया गया था। यहां चल रहे ग्रामोदय मेला में शामिल होने के लिए हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी समेत केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते व अन्य मंत्री चित्रकूट में मौजूद रहे।
संगठन मंत्रियों को दिए टिप्स
सम्मेलन के साथ ही आरएसएस प्रमुख ने एक गुप्त बैठक ली जहां यूपी में चल रही चुनावी जंग और आने वाले उसके परिणाम को लेकर मंथन किया गया। खबर है कि जिन राज्यों में चुनाव चल रहे हैं वहां के हालातों के बारे में चर्चा करते हुए सरसंघ चालक ने सभी को पूरी ताकत से जुट जाने का निर्देश दिया है। बैठक में मौजूद कई संगठन मंत्रियों को उन्होंने रणनीति के तहत काम करने के टिप्स दिए। बैठक के बाद आरएसएस प्रमुख ने बहुत कम लोगों से मुलाकात की और चिंतन-मंथन में ही लगे रहे।

यूपी चुनाव : पाचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान आज

मोहन भागवत सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामोदय मेला का भ्रमण कर आयोजन में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चित्रकूट पहुंच रहे हैं। वहां ग्रामोदय मेला में शामिल होने के साथ-साथ वो मोहन भागवत से भी भेंट करेंगे। मेला के समापन पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राजीव प्रताप रू़ढी, राज्यसभा सदस्य विनय सहस्त्रबुद्घे, मंत्री अर्चना चिटनीस के अलावा देश के 6 राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्री चित्रकूट पहुंच रहे हैं।

केरल की घटना के खिलाफ आरएसएस का एक मार्च को धरना 

मऊ में आज प्रधानमंत्री के काफिले पर हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

chat bot
आपका साथी