मप्र का 'पा' आज बनेगा बाल आयोग का अध्यक्ष

मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने 'प्रोजेरिया' से पीडि़त श्रेयस बारमाटे को एक दिन का बाल आयोग अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 02:02 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 02:13 AM (IST)
मप्र का 'पा' आज बनेगा बाल आयोग का अध्यक्ष
मप्र का 'पा' आज बनेगा बाल आयोग का अध्यक्ष

नईदुनिया, भोपाल। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पा' से सुर्खियों में आई लाइलाज बीमारी 'प्रोजेरिया' से जबलपुर का श्रेयस बारमाटे भी पीडि़त है। दस साल की उम्र में ही बुजुर्ग दिखने वाले श्रेयस की इस बीमारी का कहीं इलाज नहीं। मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शुक्रवार को उसे एक दिन का अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है। नाच-गाने का शौकीन श्रेयस, अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित है।
राजधानी में 24 मार्च को होने वाली बाल आयोग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक व कार्यशाला में श्रेयस को एक दिन का अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्र कहते हैं कि हमने श्रेयस को भोपाल बुलाया है। उसे कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया जाएगा।

 श्रेयस ने आयोग अध्यक्ष से फोन पर यह इच्छा भी जताई कि वह कार्यक्रम में डांस व गाना भी पेश करेगा। वह पिता अरविंद बारमाटे व एक शासकीय अधिकारी के साथ शुक्रवार को भोपाल आएगा।

मध्यप्रदेश सरकार ने लॉच किया 'शिवराज सिंह चौहान' मोबाइल एप

chat bot
आपका साथी