छह फीसदी डीए पर कैबिनेट की मुहर

प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को छह फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता मंजूर किया गया है। इससे प्रदेश के 5.75 लाख कर्मचारी और 2.75 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। पंचायत सचिव और अध्यापक संवर्ग को भी बढ़ा हुआ डीए मिलेगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 13 May 2015 12:43 AM (IST) Updated:Wed, 13 May 2015 12:47 AM (IST)
छह फीसदी डीए पर कैबिनेट की मुहर

भोपाल [ब्यूरो]। प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को छह फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता मंजूर किया गया है। इससे प्रदेश के 5.75 लाख कर्मचारी और 2.75 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। पंचायत सचिव और अध्यापक संवर्ग को भी बढ़ा हुआ डीए मिलेगा। इससे राज्य सरकार पर 1180 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ आएगा। यह महत्वपूर्ण फैसला मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

सरकार के प्रवक्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बढ़े हुए डीए का नगद भुगतान एक अप्रैल 2015 के वेतन से किया जाएगा।

जिनका जीपीएफ कटता है, उनके खाते में एक जनवरी 2015 से 31 मार्च 2015 तक के महंगाई भत्ते का एरियर जमा किया जाएगा। पेंशनर्स को इस अवधि के पैसों का नकद भुगतान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी