तोतलानी के खिलाफ सीआईडी कर रही पुख्ता तैयारी

भोपाल [ब्यूरो]। सिंडिकेट बैंक के बर्खास्त सीएमडी सुधीर कुमार जैन और उनके रिश्तेदार कांग्रेस नेता विन

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 05:52 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 03:05 AM (IST)
तोतलानी के खिलाफ सीआईडी कर रही पुख्ता तैयारी

भोपाल [ब्यूरो]। सिंडिकेट बैंक के बर्खास्त सीएमडी सुधीर कुमार जैन और उनके रिश्तेदार कांग्रेस नेता विनीत एवं पुनीत गोधा के इशारे पर 50 लाख रुपए मुहैया कराने वाले हवाला कारोबारी पुरुषोत्तम तोतलानी पर सीआईडी सीधे हाथ डालने से कतरा रही है।

तोतलानी को भ्रष्टाचार के प्रकरण में सीबीआई के सख्त शिकंजे के बावजूद जमानत हो गई है, जिसको लेकर सीआईडी अपने केस में नए सिरे से सबूतों की समीक्षा कर रही है।

तोतलानी के खिलाफ सीआईडी ने प्रकरण दर्ज नहीं किया है, लेकिन पाकिस्तान से संचालित होने वाली लॉटरी और हवाला कारोबार के आरोपियों की तस्दीक पर पूछताछ होना है।

सीआईडी को शक है कि कमजोर सबूत व सिर्फ आरोपियों की निशानदेही पर गिरफ्तार करने से तोतलानी को इस प्रकरण में भी आसानी से जमानत हो सकती है। पाक हवाला रैकेट की विवेचना में जुटे अफसरों का यही कहना है कि इस केस में किसी बड़ी गिरफ्तारी से पहले अधिक सबूत की जरूरत है। सीआईडी सूत्रों के मुताबिक इस बारे में प्रदेश के दूसरे शहरों से कुछ सुराग हाथ भी लगे हैं जिन्हें पुख्ता किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पाक हवाला रैकेट में तोतलानी के शामिल होने की पुष्टि पूर्व पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे कर चुके हैं।

तोतलानी पर आरोप है कि उसके इशारे पर अशोका गार्डन और वर्धमान प्लाजा से पकड़े गए तीन आरोपी कमीशन पर हवाला रैकेट चलाते थे।

chat bot
आपका साथी