ट्रैवल न्यूज : पर्यटन क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, वाटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग हुई शुरू

कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए आगे ट्रेनिंग में इजाफा किया जाएगा.

By Pratima JaiswalEdited By: Publish:Thu, 08 Feb 2018 12:54 PM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2018 12:54 PM (IST)
ट्रैवल न्यूज : पर्यटन क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, वाटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग हुई शुरू
ट्रैवल न्यूज : पर्यटन क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, वाटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग हुई शुरू
देश में युवाओं के सामने रोजगार सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. रोजगार की तलाश में गांवों और छोटे शहरों से लोग मेट्रो सिटी की ओर रूख कर रहे हैं. पलायन में ऐसे राज्यों के लोग भी शामिल हैं, जहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं. राज्यों की इसी विरासत को सहेजने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक कदम उठाने जा रही है. 

उत्तराखंड के टिहरी डैम में कई वाटर स्पोर्ट्स कार्यक्रम चलते हैं. उसी तर्ज पर यहां कयाकिंग, कनोइंग और सलालम आदि वाटर स्पोर्ट्स से जुड़े खेलों के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार सृजन करने में आसानी हो सके. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इससे युवाओं को रोजगार सृजन में भी काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन और जल क्रीड़ा के क्षेत्र में प्रशिक्षण से रोजगार सृजन होगा. उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि कयाकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में ज्यादतर स्कूली बच्चों को शामिल करें, जिससे वह प्रशिक्षित होकर वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें. उपला टकनौर क्षेत्र के करीब 200 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 
कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए आगे ट्रेनिंग में इजाफा किया जाएगा. वहीं पूरे उत्तराखंड में चलने वाले वाटर स्पोर्ट्स के लिए युवाओं को ट्रेनिंग देकर वहां पर नियुक्त किया जाएगा. इस कार्यक्रम से जुड़े हुए लोगों का मानना है कि इस कदम से न सिर्फ युवाओं को अपने ही घर में रोजगार मिलेगा बल्कि पर्यटन क्षेत्र में भी बढ़ावा होगा.  
 
chat bot
आपका साथी