हिमाचल का छोटा-सा शहर कसौली खूबसूरती में नहीं किसी से कम, ये हैं घूमने की 6 वजह

कसौली में मौजूद पार्वती नदी इस जगह को बेहद खूबसूरत बनाती है।

By Pratima JaiswalEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 01:47 PM (IST) Updated:Fri, 18 May 2018 01:48 PM (IST)
हिमाचल का छोटा-सा शहर कसौली खूबसूरती में नहीं किसी से कम, ये हैं घूमने की 6 वजह
हिमाचल का छोटा-सा शहर कसौली खूबसूरती में नहीं किसी से कम, ये हैं घूमने की 6 वजह

अक्सर मन कहीं ऐसी जगह पर जाने का करता है, जहां पर सुकून हो। महानगरों में रहने वाले ज्यादातर लोग ट्रिप पर किसी हिल स्टेशन या छोटे शहरों में जाना पसंद करते हैं, जिसे कि भागदौड़ भरी जिंदगी से उन्हें कुछ पल सुकून के मिल सकें। आज हम आपको हिमाचल प्रदेश की ऐसी ही खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे। जहां जाकर आपको न सिर्फ नेचर के नए रंग देखने को मिलेंगे बल्कि आप बिना शहरी आपा-धामी के फुर्सत के लम्हें बिता सकते हैं। 

कसौली चंडीगढ़-मनाली के बीच में पड़ने वाला एक हिल स्टेशन है। जो मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश का हिस्सा है। यहां के होटल रियायती दामों में उपलब्ध हैं। अगर बहुत पीक सीजन नहीं चल रहा होता है तो यहां होटल 800 रुपयों से भी उपलब्ध। आप 800 से लेकर 1500 तक में होटल ले सकते हैं। कसौल खाने-पीने के लिए सस्ती जगह है। 

कसौली घूमने की 6 खास वजहें 

1. कसौली में मौजूद पार्वती नदी इस जगह को बेहद खूबसूरत बनाती है।

2. कसौली कुल्लू से करीब 42 किलोमीटर दूर स्थित है जो करीब 1640 मीटर की ऊंचाई पर है।

3. कसौली में ठहरकर आप आसपास की और भी जगहों पर जा सकते हैं जैसे तोष और खीरगंगा।

4. शिमला या मनाली के मुकाबले यह छोटी-सी जगह है और यहां नेचर के अधिक करीब खुद को महसूस किया जा सकता है।

5. यहां आप सस्ते में रहने के लिए होटल ढूंढ सकते हैं।

6. कसौली में कई मशहूर और खूबसूरत कैफे भी हैं।

 

कैसे पहुंचे : दिल्ली से मनाली जाने वाली बसों से भी कसौल जाया जा सकता है।

घूमने के लिए बेस्ट टाइम 

आप नवम्बर से जून के बीच यहां घूम सकते हैं। मानसून के दिनों में यहां जाने से परहेज करें। 

क्या देखें 

गिल्बट ट्रैल, सनसेट प्वाइंट, द मॉल, मंकी प्वाइंट, कृष्णा भवन मंदिर, क्राइस्ट चर्च, गार्डन ऑफ चारमीनार, सनराइज प्वाइंट

chat bot
आपका साथी