21 दिसंबर से शुरू हो रहा है रणकपुर फेस्टिवल, जानें इसमें क्या होगा खास

हर साल 21-22 दिसंबर तक मनाए जाने वाले रणकपुर फेस्टिवल में शामिल होकर आप राजस्थान को करीब से देख सकते हैं। डांस से लेकर संगीत और एडवेंचर एक्टिविटीज को कर सकते हैं एन्जॉय।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 02:56 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 02:56 PM (IST)
21 दिसंबर से शुरू हो रहा है रणकपुर फेस्टिवल, जानें इसमें क्या होगा खास
21 दिसंबर से शुरू हो रहा है रणकपुर फेस्टिवल, जानें इसमें क्या होगा खास

पाली जिले के रणकपुर शहर को सजाने की शुरूआत हो चुकी है क्योंकि यहां हर साल दिसंबर महीने में मनाया जाता है रणकपुर फेस्टिवल। जो राजस्थान के मशहूर फेस्टिवल्स में से एक है, जिसका आयोजन राजस्थान टूरिज़्म डिपार्टमेंट करता है। और इसी वजह से फेस्टिवल के दौरान यहां अलग ही धूमधाम देखने को मिलती है।

फेस्टिवल में क्या होता है खास
रणकपुर फेस्टिवल में शामिल होकर आप यहां के स्थानीय कल्चर और कलाओं को एन्जॉय कर सकते हैं। इसके साथ ही योगा, पहाड़ों पर ट्रैकिंग, अरावली पहाड़ी पर नेचर वॉक, रणकपुर जैन मंदिर में दर्शन, हॉट एयर बैलून राइड के अलावा एडवेंचर एक्टिविटीज़ जैसे रस्साकसी, सजावट के काम, कल्चरल प्रोग्राम्स, नृत्य और कला जैसी चीज़ें देश-विदेश से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। दो दिन के फेस्टिवल में भी यहां की भीड़ देखने लायक होती है।
जैसे की राजस्थान अपने खानपान और कल्चर के लिए दुनियाभर में मशहूर है तो इसकी शानदार झलक आपको यहां होने वाले फेस्टिवल में बखूबी देखने को मिलती है। अलग-अलग तरह के वाद्य यंत्रों पर नाचते नृतक उत्सव का समां बांधे रखते हैं।

रणकपुर फेस्टिवल में एक्टिविटीज़ 
21 दिसंबर
सुबह 6 बजे से 7.30 तक- योगा और मेडिटेशन 
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक- नेचर वॉक और जीप सफारी
शाम 5 बजे- रणकपुर जैन मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम
शाम 7 बजे- कल्चरल प्रोग्राम्स
22 दिसंबर
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक- एडवेंचर स्पोर्ट्स (पैरा सेलिंग और हॉट एयर बैलूनिंग, पगड़ी बंधाई, रस्साकस्सी, हॉर्स शो, कैमल पोलो)
रणकपुर फेस्टिवल जाकर इन जगहों की भी करें सैर
अजमेर
फेस्टिवल की धूम देखने के बाद अगर आपके पास वक्त हो तो अजमेर जरूर जाएं। जो पाली से 172 किमी दूर है। ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की इस दरगाह पर चादर चढ़ाने और माथा टेकने के लिए बॉलीवुड सितारों तक की भीड़ लगती है।
उदयपुर
'सिटी ऑफ लेक' के नाम से मशहूर उदयपुर वाकई राजस्थान की बहुत ही खूबसूरत जगह है। जिसकी दूरी पाली से 185 किमी है। यहां का शानदार और नायाब सिटी पैलेस एक्सप्लोर करना बहुत ही रोमांचकारी होता है। इसके अलावा रानी की बाड़ी भी देखने लायक जगह है।
जोधपुर
जोधपुर, पाली के सबसे नज़दीक और घूमने वाली जगह है। जो 83 किमी है। यहां एडवेंचर से लेकर फन हर तरह का एक्टविटीज़ को एन्जॉय किया जा सकता है। तो इसे बिल्कुल भी मिस न करें।

कब मनाया जाता है

21-22 दिसंबर

कहां मनाया जाता है

पाली (राजस्थान)

कैसे पहुंचे

हवाई मार्ग- जोधपुर, यहां का सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट है। जहां से पाली की दूरी 77 किमी है।

रेल मार्ग- लगभग सभी बड़े शहरों से पाली के लिए ट्रेनें चलती हैं।

सड़क मार्ग- पाली NH14 द्वारा राजस्थान के ज्यादातर शहरों से जुड़ा हुआ है।

chat bot
आपका साथी